जिला कार्यक्रम अधिकारी ने शेखुपुरा पहुंचकर जांच की
Saharanpur News - नानौता के शेखूपुरा गांव में पुष्टाहार में कीड़े निकलने के मामले की जांच की गई। डीपीओ नन्दलाल प्रसाद ने आंगनबाड़ी कार्यकत्री और ग्रामीणों से जानकारी ली। ग्रामीणों ने पुष्टाहार वितरण में अनियमितता और...

नानौता शेखूपुरा गांव में पुष्टाहार में निकले कीड़े के मामले में डीपीओ ने आंगनबाड़ी कार्यकत्री और शिकायतकर्ताओं से जानकारी प्राप्त की। इस दौरान ग्रामीणों ने पुष्टाहार वितरण में अनियमितता का आरोप लगाया। शनिवार को जिला कार्यक्रम अधिकारी नन्दलाल प्रसाद ने नानौता ब्लॉक क्षेत्र के गांव शेखूपुरा में पहुंच कर आंगबाड़ी केंद्र तथा लाभार्थियों से पुष्टाहार (दलिया) में निकले कीड़े के प्रकरण की जांच की। इस दौरान डीपीओ ने गांव के अन्य लाभार्थियों से स्वयं मिलकर उन्हें मिलने वाले पुष्टाहार के पैकिटों को देखा। मौके पर पहुंचे डीपीओ के समक्ष ग्रामीणों ने पात्र होने पर भी उन्हें पुष्टाहार नही मिलने की बात कही।
इस दौरान ग्रामीण निशा पत्नी वर्णिक ने उसको पुष्टाहार नहीं मिलने का आरोप लगाया। जिस पर डीपीओ ने कहा कि जल्द ही सूची तैयार कराकर पात्रों को पुष्टाहार दिलाने का आश्वासन दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।