एनसीसी कैडेट्स ने निकाली तिरंगा रैली
Saharanpur News - 86 यूपी बटालियन एनसीसी के ट्रेनिंग कैंप के चौथे दिन कैडेट्स को ट्रैफिक नियमों और सड़क सुरक्षा की जानकारी दी गई। इसके साथ ही भारतीय सेना के सम्मान में तिरंगा रैली का आयोजन किया गया। ट्रैफिक पुलिस ने...

86 यूपी बटालियन एनसीसी के ट्रेनिंग कैंप के चौथे दिन कैडेट्स को जहां ट्रैफिक के नियमों और सड़क सुरक्षा की जानकारी दी और भारतीय सेना के सम्मान में तिरंगा रैली का आयोजन भी किया। ट्रैफिक पुलिस सब इंस्पेक्टर विजेंद्र त्यागी एवं भूकन शरण ने ट्रैफिक नियमों की जानकारी व सुरक्षित सड़कें शासन की प्राथमिकता है। उन्होंने बिना ड्राइविंग लाइसेंस के वाहन न चलाने और हेलमेट व सीट बेल्ट का प्रयोग करने की सलाह दी। इससे पूर्व तिरंगा रैली का शुभारंभ विद्यालय प्रबंधक योगेश गर्ग, कैंप एडजूटेंट कैप्टनमेघेंद्र गौड़ तथा सूबेदार मेजर नीरज सिंह चौहान ने किया। कैप्टन अखिलेश श्रीवास्तव, कैप्टन गौरव मिश्रा, संजय सैनी, हवलदार अवतार सिंह ,बीएचएम जगदीप सिंह, हवलदार प्रेम सिंह, हरनेक सिंह, सोमराज सिंह संजय सैनी आदि रहे।
कैडेट्स को फायरिंग अभ्यास फर्स्ट ऑफिसर राजीव कुमार व ग्रुप डिस्कशन करने तथा पब्लिक स्पीकिंग का भी अभ्यास कराया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।