Tragic Funeral of Three Young Lives in Janua Village Army Soldier Honored जनुआ गांव से एक साथ निकलीं तीन शवयात्राएं, Deoria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsTragic Funeral of Three Young Lives in Janua Village Army Soldier Honored

जनुआ गांव से एक साथ निकलीं तीन शवयात्राएं

Deoria News - जनुआ गांव में सेना जवान मोनू पांडेय और दो अन्य युवकों की करंट लगने से मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद शव दरवाजे पर पहुंचते ही गांव में शोक की लहर दौड़ गई। हजारों लोगों ने अंतिम विदाई दी। मोनू को गार्ड...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाSun, 25 May 2025 03:27 AM
share Share
Follow Us on
जनुआ गांव से एक साथ निकलीं तीन शवयात्राएं

लार, हिन्दुस्तान संवाद। जनुआ गांव में पोस्टमार्टम के बाद सेना जवान समेत तीनों युवकों का शव दरवाजे पर पहुंचा तो पूरे गांव में चीत्कार मच गई। सेना जवान को गार्ड आफ आनर दिया गया और फिर तीनों की एक साथ शव यात्रा निकाली गई। तीन होनहारों की एक साथ शव यात्रा निकलते ही पूरा जवार रो पड़ा। शव यात्रा में हजारों लोग शामिल हुए। दोपहर बाद शव यात्रा भागलपुर के सरयू नदी के तट पर पहुंची। चचेरे भाईयों की एक साथ चिता जली तो तीसरे युवक के शव को पास में ही मुखाग्नि दी गई। तीनों होनहारों के एक साथ अंतिम विदाई देते समय सभी की आंखें भर आई।

जनुआ निवासी कृष्ण बिहारी पांडेय के यहां शुक्रवार की शाम टिनशेड लगाया जा रहा था। अगल-बगल के लोग भी टिनशेड उठाने में सहयोग करने आए थे। अचानक पाइप में करंट उतर गया और टिनशेड पकड़े सभी लोग करंट की चपेट में आ गए। जिसमें सेना जवान मोनू पांडेय, पवन कुशवाहा व शिवम उर्फ गुंजन पांडेय की मौत हो गई। जबकि पांच लोग झुलस गए। तीनों युवकों का शव पोस्टमार्टम के बार शनिवार की भोर में दरवाजे पर पहुंचा। शव दरवाजे पर पहुंचते ही पूरा गांव चीत्कार में में डूब गया। हर तरफ लोग दहाड़ मारकर रो रहे थे। परिजनों को रोता देख वहां मौजूद अन्य लोगों की भी आंखें भर आ रही थी। चचेरे भाई मोनू व शिवम का शव एक ही पास रखा गया था। परिवार की महिलाएं शव से लिपट कर रो रही थीं, परिवार की महिलाओं की चीत्कार से मानो लोगों का कलेजा फट जा रहा था। लोग उन्हें समझा-बुझाकर हटाने का प्रयास तो करते, लेकिन वह पुन: वहीं आ जा रही थीं। परिवार की महिलाओं की चीत्कार के चलते लोग अपने आंखों के आंसू भी नहीं रोक पा रहे थे। सुबह 11 बजे के बाद सेना जवान पहुंचे और सेना जवान मोनू पांडेय को तिरंगे में श्रद्धांजलि दी। साथ ही गार्ड आफर आनर भी दिया। यहां पूर्व सांसद रविंद्र कुशवाहा, जिला पंचायत अध्यक्ष पंडित गिरीश चंद तिवारी, एसडीएम दिशा श्रीवास्तव, सीओ दीपक शुक्ल, पूर्व विधायक मनबोध प्रसाद, रंजना भारती समेत अन्य लोगों ने भी श्रद्धांजलि दी। इसके बाद तिरंगे में लिपटा मोनू का शव, पीछे चचेरे भाई शिवम व उनके पीछे पवन की शव यात्रा निकली। एक साथ तीन होनहारों की शव यात्रा निकलते ही शव यात्रा में शामिल हजारों लोगों की आंखें नम हो हो गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।