2.41 करोड़ से जामताड़ा में मैरेज हॉल का होगा निर्माण,लोगों को होगी सुविधा
जामताड़ा शहर के सुभाष चौक के पास एक नया और अत्याधुनिक मैरेज हॉल निर्माण का प्रस्ताव है। इसके लिए 02 करोड़ 41 लाख रुपये की राशि निर्धारित की गई है। टेंडर प्रक्रिया 28 मई को होगी, और अगर सब कुछ सही रहा,...

जामताड़ा। जामताड़ा शहर के बीचोबीच एक नया और अत्याधुनिक मैरेज हॉल निर्माण प्रस्तावित है। इसकी क्वायद आरंभ हो चुकी है। यह मैरेज हॉल जिला परिषद के पुराना कार्यालय यानी सुभाष चौक के समीप प्रस्तावित है। जिसका निर्माण ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल की ओर से कराया जाना है। इस मैरेज हॉल के निर्माण के लिए करीब 02 करोड़ 41 लाख 39 हजार 698 रूपए प्राक्कलित राशि निर्धारित है। विभाग की ओर से मैरेज हॉल के निर्माण को लेकर टेंडर की प्रक्रिया अपनायी गई है। आगामी 28 मई को टेंडर का बीड खुलना है। वहीं विभाग का दावा है कि अगर सबकुछ ठीकठाक रहा तो एक साल में नया और अत्याधुनिक मैरेज हॉल बनकर तैयार हो जाएगा।
क्षेत्राधिकार के विवाद में कई वर्षो से बंद है पुराना नगर भवन: संयुक्त बिहार के समय जेबीसी प्लस टू स्कूल परिसर में नगर भवन का निर्माण कराया गया था। उसके बाद नगर पंचायत जामताड़ा की ओर से नगर भवन का जीर्णोद्धार कराया गया। फिर यह नगर भवन विवाह व अन्य किसी समारोह के लिए शहर वासियों की पहली पसंद बन गई थी। लेकिन क्षेत्राधिकार के विवाद में कालांतर में नगर भवन में ताला जड़ गया। उसके बाद यह नगर भवन आज तक बंद है। हालांकि दुलाडीह में आलीशान नगर भवन का निर्माण कराया गया है,जो शहर से कुछ दुरी पर है। अब शहर के बीचोबीच जिला परिषद के पुराना कार्यालय यानी सुभाष चौक के समीप मैरेज हॉल का निर्माण हो जाने से शहरवासियों को काफी सुविधा होगी। क्या कहते कार्यपालक अभियंता: मुकेश कुमार बमबम ने कहा कि सुभाष चौक स्थित पुराना जिला परिषद कार्यालय परिसर में मैरेज हॉल का निर्माण प्रस्तावित है। जिसका निर्माण हो जाने से जामताड़ा शहर के लोगों को काफी सुविधा मिलेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।