एसओ ने चौपाल लगाकर ग्रामीणों को किया जागरूक
Maharajganj News - महराजगंज के निचलौल थाना क्षेत्र में, एसओ अखिलेश वर्मा ने ग्रामीणों को बाहरी तत्वों से सतर्क रहने के लिए जागरूक किया। ऑपरेशन सिंदूर के तहत, उन्होंने बताया कि नेपाल की खुली सीमा के कारण घुसपैठ की...

महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। निचलौल थाना क्षेत्र के ग्राम मिश्रौलिया स्थित सचिवालय पर एसओ अखिलेश वर्मा ने चौपाल लगाकर ग्रामीणों को जागरूक किया। एसओ ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर को लेकर बाहरी तत्व सीमा क्षेत्र में संदिग्ध गतिविधि में शामिल हो सकते हैं। इसको लेकर ग्रामीण सतर्क रहें। गांव में कोई भी बाहरी संदिग्ध दिखे तो इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें। नेपाल की खुली सीमा होने से बाहरी तत्व घुसपैठ कर सकते हैं। इसके लिए सभी लोग सतर्क व जागरूक रहें। पुलिस से डरे नहीं अपनी समस्या पुलिस को तुरंत बताएं। उन्होंने कहा कि बहुत से ग्रामीण थाने पर नहीं पहुंच पाते, इसलिए पुलिस सीमावर्ती गांव में चौपाल लगाकर ग्रामीणों को जागरूक कर रही है।
इस दौरान चौकी प्रभारी बहुआर भूपेंद्र प्रताप सिंह, अंबरीश तिवारी, छविलाल भारती, उमाशंकर पाल, नन्हें शेख, संतोष मद्धेशिया, इसराइल शेख, गुड्डू शेख, मोहम्मद रजा, मौलाना अख्तर हुसैन, विजय पासवान, श्रीनिवास पाल, विजय पासवान आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।