Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsTragic Accident 39-Year-Old Alok Pandey Killed by Unknown Vehicle in Campierganj
अज्ञात वाहन की ठोकर से युवक की मौत
Gorakhpur News - कैम्पियरगंज के छितही गांव के सामने शनिवार रात एक अज्ञात वाहन की चपेट में आकर 39 वर्षीय आलोक पाण्डेय की मौत हो गई। वह पैदल आ रहे थे और रातभर सड़क पर पड़े रहे। सुबह गांव वालों ने पुलिस को सूचना दी,...
Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरSun, 25 May 2025 03:00 PM

कैम्पियरगंज। क्षेत्र के छितही गांव के सामने धानी फरेन्दा मार्ग पर शनिवार की रात करीब एक बजे अज्ञात वाहन के चपेट में आकर 39 वर्षीय युवक आलोक पाण्डेय की मौत हो गयी। कैम्पियरगंज क्षेत्र के बनकटा गांव निवासी 39 वर्षीय आलोक पाण्डेय पुत्र स्व.विनोद पाण्डेय शनिवार की रात पैदल आ रहे थे। धानी फरेन्दा मार्ग पर छितही गांव के सामने अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दिया। वहीं रात भर पड़े रहे। सुबह गांव के लोग बाहर निकले तो सड़क के किनारे गिरे मृत व्यक्ति को देखकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।