Robbery Incident in Ranchi Thieves Steal Gold Chain from Child न्यू मधुकम में बालक के गले से सोने की चेन और लॉकेट छिनतई, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsRobbery Incident in Ranchi Thieves Steal Gold Chain from Child

न्यू मधुकम में बालक के गले से सोने की चेन और लॉकेट छिनतई

रांची के सुखदेवनगर थाना क्षेत्र में, न्यू मधुकम रोड नंबर दो में तीन उचक्कों ने एक बच्चे से सोने की चेन और लॉकेट छिन लिए। घटना के समय बच्चा गली में खड़ा था। पहले भी उसे चेन छिनने का प्रयास किया गया था।...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीSun, 25 May 2025 08:45 PM
share Share
Follow Us on
न्यू मधुकम में बालक के गले से सोने की चेन और लॉकेट छिनतई

रांची, वरीय संवाददाता। सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के न्यू मधुकम रोड नंबर दो में रहने वाले अखिलेश ठाकुर के पुत्र से स्कूटी पर सवार तीन उचक्कों ने शनिवार को दिन में गले में पड़ी सोने की चेन और लॉकेट छिन ली। इसके बाद उचक्के मौके से भाग निकलने में कामयाब हो गए। मामले में बालक के पिता की लिखित शिकायत पर केस दर्ज किया गया है। बताया गया है कि घटना के समय बालक घर के बाहर गली में खड़ा था। इससे पूर्व भी उससे पता पूछने के बहाने चेन छिनतई का प्रयास किया गया था, लेकिन उचक्के घटना को अंजाम देने में सफल नहीं हो सके थे।

केस दर्ज किए जाने के बाद पुलिस सीसीटीवी फुटेज के जरिए उचक्कों की पहचान का प्रयास कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।