girl digitally arrested and her clothes were removed and16 lakh 20 thousand was transferred वीडियो कॉल पर युवती के उतरा दिए सारे कपड़े, डिजिटल अरेस्ट कर ट्रांसफर कराए 16.20 लाख, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP Newsgirl digitally arrested and her clothes were removed and16 lakh 20 thousand was transferred

वीडियो कॉल पर युवती के उतरा दिए सारे कपड़े, डिजिटल अरेस्ट कर ट्रांसफर कराए 16.20 लाख

आगरा पुलिस ने डिजिटल अरेस्ट के एक सनसनीखेज मामले में एक युवक को राजस्थान से पकड़ा है। आरोपित ने युवती को टैटू की जांच के बहाने निर्वस्त्र कराया था। उससे 16.20 लाख रुपये ट्रांसफर करा लिए थे।

Pawan Kumar Sharma प्रमुख संवाददाता, आगराSun, 25 May 2025 08:43 PM
share Share
Follow Us on
वीडियो कॉल पर युवती के उतरा दिए सारे कपड़े, डिजिटल अरेस्ट कर ट्रांसफर कराए 16.20 लाख

डिजिटल अरेस्ट के एक सनसनीखेज मामले में आगरा की साइबर क्राइम थाना पुलिस ने एक आरोपित को राजस्थान के खाटू श्याम, सीकर से पकड़ा है। आरोपित युवक गैंग का सदस्य है। वह ठगी की रकम निकालने एटीएम और बैंक तक गया था। इस वारदात में शातिरों ने युवती को टैटू की जांच के बहाने निर्वस्त्र कराया था। उससे 16.20 लाख रुपये की ठगी हुई थी।

पीड़िता शाहगंज क्षेत्र की निवासी है। 9 फरवरी 2025 को साइबर क्राइम थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस को बताया था कि घटना की शुरुआत 24 दिसंबर 2024 को हुई थी। 29 जनवरी तक साइबर अपराधी उसे धमकाते रहे। कई दिन तक उसे स्काइप पर ऑनलाइन रहने के लिए बोला गया था। पीड़िता को पहला फोन एक युवती का आया था। खुद को ब्लू डॉट कोरियर कंपनी से बताया था। कोरियर में नशीली दवा निकलने का आरोप लगाकर मुंबई पुलिस को कॉल ट्रांसफर किया था। साइबर अपराधियों ने इसके बाद सीबीआई, सुप्रीम कोर्ट, ईडी, नारकोटिक्स ब्यूरो का भय दिखाकर युवती को डराया था। उनके पास पहले से सिर्फ युवती का आधार नंबर था।

फर्जी नोटिस और कागजों में आधार नंबर का प्रयोग करते थे। युवती से कई बार में 16.20 लाख रुपये ट्रांसफर कराए गए थे। नारकोटिक्स जांच से बरी करने के नाम पर उससे बॉडी स्कैन कराने को कहा गया था। आरोप लगाया गया था कि उसके शरीर पर एक टैटू है। पीड़िता ने इनकार किया था। बताया था कि उसके शरीर पर कोई टैटू नहीं। बॉडी स्कैन के नाम पर युवती को ऑनलाइन निर्वस्त्र कराया गया था। रकम कम करने पर युवती से तत्काल लोन लेने का भी दबाव बनाया गया था।

ये भी पढ़ें:कपड़े खींचा, कमर पर मारा; मनचले ने युवती से सरेआम की छेड़खानी
ये भी पढ़ें:महिला को गले लगाते दिखे BJP नेता, वीडियो वायरल होने पर दी सफाई,बोले-चक्कर आने…

सीकर से पकड़ा रविंद्र प्रसाद

साइबर क्राइम थाना पुलिस ने सीकर में दबिश देकर रविंद्र प्रसाद वर्मा को पकड़ा। पुलिस की जांच में खुलासा हुआ था कि जिन खातों में रकम ट्रांसफर हुई थी उसे एटीएम और बैंक में जाकर निकाला गया था। बैंक में रकम निकालने रविंद्र प्रसाद वर्मा गया था। सीसीटीवी में कैद हुआ था। पूछताछ में उसने पुलिस को बताया कि वह बीए पास है। कमीशन एजेंट है। विजय मीणा के लिए काम करता है। विजय ने ही खाते से रकम निकालने भेजा था। इसके एवज में उसे कमीशन मिला था। डिजिटल अरेस्ट करने वाले कौन लोग हैं यह विजय ही बता सकता है। कैमरे में विजय और उसके दो साथी भी कैद हुए थे। पुलिस उनकी तलाश कर रही है।

ये भी पढ़ें:बीवी बदचलन थी, भागकर पूरे घरवालों को...पत्नी की हत्या के बाद पति ने की खुदकुशी
ये भी पढ़ें:नर्स बनते ही बीवी किसी और को दिल दे बैठी, आहत होकर पति टॉवर पर चढ़ा
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करे| पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में |