सड़क पर रोककर कपड़े खींचा, फिर कमर पर मारा थप्पड़; मनचले ने युवती से सरेआम की छेड़खानी
आगरा में एक मनचले ने युवती को बीच सड़क पर रोककर कपड़े उतारने की कोशिश की। जब युवती ने इसका विरोध किया तो युवक ने जान से मारने की धमकी दी। शोहदे के इस हरकत से युवती डरी हुई है। पीड़िता थाने पहुंचकर मुकदमा दर्ज कराया है।

यूपी में मनचलों को पुलिस का खौफ नहीं है। इसलिए आए दिन युवतियों के साथ छेड़खानी कर रहे हैं। नया मामला आगरा के सदर क्षेत्र से सामने आया है। जहां मनचले ने युवती को बीच सड़क पर रोककर कपड़े उतारने की कोशिश की। जब युवती ने इसका विरोध किया तो युवक ने जान से मारने की धमकी दी। शोहदे के इस हरकत से युवती डरी हुई है। पीड़िता के मुताबिक युवक कई दिनों से उसका पीछा कर रहा था। आए दिन उसके साथ अश्लील हरकत करता था। युवती ने अब थाने पहुंचकर मुकदमा दर्ज कराया है। वहीं पुलिस आरोपी की तलाश में सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
जिले सदर क्षेत्र की रहने वाली एक युवती सिलाई का काम करती है। युवती ने बताया कि 21 मई की दोपहर करीब डेढ़ बजे वह सिले हुए कपड़े ग्राहक को देकर पैदल अपनी दुकान पर आ रही थी। रास्ते में स्कूटर सवार एक युवक मिला। आरोपित ने काले कपड़े पहन रखे थे। घूरते हुए वह आगे चला गया फिर वापस लौटकर आया। युवक ने पहले उसके कपड़े खींचने लगा फिर कमर पर तेज थप्पड़ मारा। युवक की इस हरकत का जब उसने विरोध किया तो आरोपी धमकी देते हुए वहां से निकल गया।
युवती के मुताबिक आरोपी जंगजीत नगर कालोनी से शमशबाद मार्ग की तरफ भाग गया। इस घटना के बाद से युवती बुरी तरह डरी हुई है। अकेले सड़क पर जाने में उसे डर लग रहा है। युवती ने पुलिस से सुरक्षा की मांग की है। उधर, तहरीर मिलने बाद पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि आरोपित की तलाश में जुट गई है। इस मामले में दारोगा विजय विक्रम सिंह का कहना है कि केस दर्ज कर लिया गया है। सीसीटीवी के माध्यम से आरोपी की तलाश की जा रही है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।