Residents Protest in Greater Noida Over Maintenance Negligence and Security Issues सोसाइटी में चोरी और लिफ्ट की दिक्कत से नाराजगी, Noida Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsNoida NewsResidents Protest in Greater Noida Over Maintenance Negligence and Security Issues

सोसाइटी में चोरी और लिफ्ट की दिक्कत से नाराजगी

ग्रेटर नोएडा वेस्ट के ला रेजिडेंशिया सोसाइटी के निवासियों ने रविवार को रखरखाव में लापरवाही और सुरक्षा समस्याओं को लेकर प्रदर्शन किया। लिफ्टों के बंद रहने और चोरी की घटनाओं से लोग नाराज हैं। निवासियों...

Newswrap हिन्दुस्तान, नोएडाSun, 25 May 2025 06:15 PM
share Share
Follow Us on
सोसाइटी में चोरी और लिफ्ट की दिक्कत से नाराजगी

ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित ला रेजिडेंशिया सोसाइटी के लोगों ने रविवार को रखरखाव में लापरवाही बरतने को लेकर प्रदर्शन किया। आरोप है कि सोसाइटी में लिफ्ट आए दिन बंद रहती हैं और चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं, इससे लोगों में नाराजगी है। सोसाइटी में रहने वाले आशीष दुबे ने बताया कि सोसाइटी में आए दिन वाहन चोरी हो रहे हैं। वाहनों से तेल भी गायब किए जा रहे। साफ सफाई की व्यवस्था नहीं है। सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे हुए हैं, जिससे लोगों में अधिक आक्रोश है। लोगों का आरोप है कि सोसाइटी के एक टावर में पिछले 7 दिन तक लिफ्ट नहीं चली।

वहीं, अन्य टावरों में कभी भी दोनों लिफ्ट बंद हो जाती है। बिल्डर प्रबंधन से शिकायत करने पर कोई समाधान नहीं होता। इसे लेकर सोसाइटी के लोग रविवार को परिसर में एकत्रित हुए और बिल्डर प्रबंधन के विरुद्ध नारेबाजी की। लोगों का कहना है कि अगर जल्द समस्याओं के समाधान के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया, तो इस आंदोलन को बड़े स्तर पर किया जाएगा। साथ ही, आंदोलन के माध्यम से शासन-प्रशासन से भी मदद की मांग की गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।