Police Seizes Meat-Filled Container on NH-34 Legal Action Initiated मांस से भरे कंटेनर के मामले में मुकदमा दर्ज, Mainpuri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMainpuri NewsPolice Seizes Meat-Filled Container on NH-34 Legal Action Initiated

मांस से भरे कंटेनर के मामले में मुकदमा दर्ज

Mainpuri News - बेवर। थाना क्षेत्र के एनएच-34 पर शनिवार सुबह पुलिस ने तरावादेव टोल प्लाजा पर मांस से भरा कंटेनर पकड़ा था।

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीSun, 25 May 2025 06:16 PM
share Share
Follow Us on
मांस से भरे कंटेनर के मामले में मुकदमा दर्ज

थाना क्षेत्र के एनएच-34 पर शनिवार सुबह पुलिस ने तरावादेव टोल प्लाजा पर मांस से भरा कंटेनर पकड़ा था। मामले में रविवार को पुलिस ने वाहन मालिक व चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। एसएसआई सुखवीर सिंह ने मुकदमा दर्ज करते हुए बताया कि शनिवार को टोल प्लाजा के समीप छिबरामऊ की तरफ से मांस से भरे कंटेनर आने की सूचना मिली थी। सूचना पर वह टीम के साथ मौके पर पहुंचे और कंटेनर संख्या पीबी 08 एफएफ 0352 को रोकर जांच की गई जिसमें 22 टन मांस को पैकेजिंग कर ले जाया जा रहा था। चालक से बिल्टी मांगने पर बरामद माल व बिल्टी में अंतर था।

बिल्टी मछली के दाने की थी। पशु चिकित्साधिकारी डा. अफरोज को बुलाकर मांस के नमूने को एफएसएल लैब मथुरा भिजवाया गया। वहीं फूड इंस्पेक्टर भोगांव अतुल कुमार पाठक व जीएसटी अधिकारी केके चौहान को मामले से अवगत कराया गया। पुलिस ने कंटेनर के चालक हरिकांत पुत्र बलविंदर सिंह निवासी बूटा पिंड थाना मॉडर्न टाउन जालंधर पंजाब व कंटेनर के मालिक सौरभ फर्म अंजुम एग्रो फूड तेलगा के धारऊ के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। जानकारों ने बताया कि यदि बरामद मांस गोवंश का निकलेगा तो अनुमानित कीमत 1 करोड़ रुपये होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।