डीएम ने शुकतीर्थ गंगा घाट पर साफ सफाई का किया निरीक्षण
Muzaffar-nagar News - जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने शुकतीर्थ में गंगा घाट की सफाई का निरीक्षण किया। उन्होंने ग्रामीणों और साधु संतों से चर्चा की और गंगा सफाई अभियान के प्रति लोगों के उत्साह की सराहना की। डीएम ने अतिरिक्त सफाई...

पौराणिक तीर्थनगरी शुकतीर्थ में रविवार को पहुंचे जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने गंगा घाट पर चलाए जा रही साफ सफाई का गहनता से निरीक्षण किया। वहीं जिलाधिकारी ने उपस्थित ग्रामीणों व साधु संतों से शुकतीर्थ के विकास को लेकर चर्चा की। डीएम उमेश मिश्रा ने कहा कि गंगा सफाई अभियान के लिए लोगों का उत्साह मां गंगा के लिए बड़ा लाभकारी है। स्वच्छता की प्रतिबद्धता के लिए संकल्प, साफ-सफाई और जागरूकता से गंगा नित निर्मलीकरण की ओर अग्रसर होंगी। गंगा घाट पर अतिरिक्त सफाई कर्मचारियों की नियुक्ति की जाएगी, जो दिन भर घाट पर साफ सफाई करेंगे। वहीं उन्होंने अधिकारियों को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि घाट पर किसी प्रकार की कोई भी गंदगी नहीं होनी चाहिए तथा घाट के पूर्वी छोर के किनारे वृहद वृक्षारोपण अभियान चलाया जाएगा, जिससे गंगा के दोनों घाट पर सुन्दरता दिखाई देगी।
तहसीलदार श्रद्धा गुप्ता ने कहा कि आगामी ज्येष्ठ गंगा दशहरा स्नान मेले को लेकर प्रशासन तैयारियों में जुटा है तथा तीर्थनगरी के सभी धर्मशाला संचालकों के साथ बैठक कर ज्येष्ठ गंगा स्नान मेले के दौरान धर्मशाला और आश्रमों के बाहर शीतल पेयजल व प्रकाश की व्यवस्था करने के लिए विचार विमर्श किया जाएगा। वहीं नगर पंचायत भोकरहेडी व मोरना ब्लॉक के सफाई कर्मचारियों ने गंगा घाट पर सफाई अभियान चलाकर साफ सफाई की। इस दौरान नायब तहसीलदार ब्रजेश सिंह, राजस्व निरीक्षक सुनील शर्मा, महामंडलेश्वर गोपालदास महाराज, श्री गंगा सेवा समिति के महामंत्री डॉ. महकार सिंह, मैनेजर देवेन्द्र आर्य, पं. विनोद शर्मा, चौ. सुरेन्द्र सिंह, ग्राम प्रधान राजपाल सैनी, प्रेमशंकर मिश्रा, लेखपाल प्रवीण कुमार आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।