Water Supply Crisis in Amass Over 80 Homes Affected by Dysfunctional Tap Water System सांव में साल भर से खराब है नल-जल योजना, Gaya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsGaya NewsWater Supply Crisis in Amass Over 80 Homes Affected by Dysfunctional Tap Water System

सांव में साल भर से खराब है नल-जल योजना

आमस की सांवकल पंचायत के वार्ड पांच बंगला में पिछले एक साल से नल-जल खराब है। इससे 80 से अधिक घरों में पानी नहीं पहुंच रहा है। गर्मियों में लोग परेशान हैं और चापाकलों पर भीड़ लगी रहती है। पंचायत...

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाSun, 25 May 2025 06:17 PM
share Share
Follow Us on
सांव में साल भर से खराब है नल-जल योजना

विभागीय उपेक्षा के कारण आमस की सांवकल पंचायत के वार्ड पांच बंगला पर पिछले साल भर नल-जल खराब है। इस कारण वार्ड के 80 से अधिक घरों में नल का जल नहीं पहुंच पा रहा है। जबकि गर्मी की इन दिनों में वार्ड के लोग नल का जल नहीं मिलने से बेहद परेशान हैं। पानी के लिए चापाकलों पर दिन-रात भीड़ लगी रह रही है। कृष्णा चौधरी, विजय प्रजापत, आदित्य मिस्त्री, मनोज, बैजनाथ मिस्त्री आदि ग्रामीणों ने बताया कि नल-जल खराब होने की जानकारी कई बार पंचायत प्रतिनिधि व अधिकारी-कर्मियों को दी गई है। इसके बाद भी कोई इस ओर ध्यान नहीं दे रहे।

गांव के कुछ युवकों ने बताया कि योजना लगने के साल भी किसी तरह चली। इसके बाद से ठप पड़ी है। पिछले दिनों आई तेज आंधी में पानी टंकी के करकट भी उड़ गए हैं। जिस वजह मोटर व स्टाटर भी सुरक्षित नहीं है। जानकारी के अनुसार प्रखंड में पीएचईडी के नल-जल योजना का बुरा हाल हो गया है। जिस ओर विभागीय अधिकारी-कर्मियों का ध्यान नहीं है। करमडीह पंचायत के कई वार्डों में पिछले वर्ष आंधी में पानी टंकी गिर गया था। जिन्हें आज तक नहीं बदला जा सका है। इस बारे में पूछे जाने पर पीएचईडी एई ने बताया कि महीनों से संवेदक को पारिश्रमिक नहीं मिलने के कारण योजना के संचालन में अवरूद्ध बना हुआ है। फॉल्ट को ठीक कर सप्ताह भर के अंदर चालू करने का प्रयास चल रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।