Doctor Saves Lives Free Surgery for Accident Victims in Garhwa दो मरीजों का सदर अस्पताल में हुआ सफल ऑपरेशन, Garhwa Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGarhwa NewsDoctor Saves Lives Free Surgery for Accident Victims in Garhwa

दो मरीजों का सदर अस्पताल में हुआ सफल ऑपरेशन

फोटो संख्या पांच: सदर अस्पताल में मरीज का ऑपरेशन करते डॉ नौशाद आलम सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉ. नौशाद आलम ने रविवार को एक बार फिर अपनी चिकित्सीय सेवा

Newswrap हिन्दुस्तान, गढ़वाSun, 25 May 2025 06:16 PM
share Share
Follow Us on
दो मरीजों का सदर अस्पताल में हुआ सफल ऑपरेशन

गढ़वा, प्रतिनिधि। सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉ. नौशाद आलम ने रविवार को एक बार फिर अपनी चिकित्सीय सेवा से जरूरतमंद मरीजों को नया जीवन दिया। उन्होंने सड़क दुर्घटना में घायल दो लोगों का सफल ऑपरेशन कर उन्हें राहत पहुंचाई। जानकारी के अनुसार कुछ दिन पूर्व अलग-अलग दुर्घटनाओं में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उनमें से गढ़वा थाना क्षेत्र के उड़सूगी गांव निवासी दिनेश राम का दाहिना पैर फ्रैक्चर हो गया था। वहीं करमडीह गांव निवासी 20 वर्षीय पंकज कुमार का बायां जांघ टूट गया था। उक्त दोनों मरीजों का ऑपरेशन निजी क्लिनिक में कराने पर करीब 80 हजार से 1 लाख रुपए तक का खर्च आ रहा था।

उसका खर्च वहन कर पाना उन गरीब परिवारों के लिए संभव नहीं था। आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण उन्होंने सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉ नौशाद आलम से मदद की गुहार लगाई। मरीजों की स्थिति को देखते हुए डॉ. नौशाद ने निःशुल्क ऑपरेशन करने का निर्णय लिया। रविवार को अस्पताल के ऑपरेशन थिएटर में दोनों घायलों की सफल सर्जरी की। मरीजों और उनके परिजनों ने उक्त मदद के लिए डॉ. नौशाद का आभार व्यक्त किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।