दो बाइकों में भिड़ंत, तीन जख्मी
Kausambi News - सैनी कोतवाली के नांदेमई गांव के पास दो बाइकों की टक्कर में तीन लोग घायल हो गए। दिनेश नामक व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हुआ जबकि अन्य दो बाइक सवार भी घायल हुए। स्थानीय पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया...

सैनी कोतवाली के नांदेमई गांव के समीप दो बाईकों की आमने-सामने भिड़ंत में तीन लोग जख्मी हो गए, स्थानीय लोगो की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस की मदद से सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया है। सैनी कोतवाली के टांडा निवासी दिनेश (42) पुत्र रणविजय रविवार की शाम बाइक से टांडा से अजुहा जा रहा था। जैसे ही दिनेश कोतवाली क्षेत्र के नांदेमई गांव के समीप पहुंचा तभी टांडा की ओर से आ रहे दूसरे बाइक सवार की आमने-सामने से भिड़ंत हो गई। हादसे में दिनेश गंभीर रूप से जख्मी हो गया, जबकि दूसरी बाइक सवार में सवार टांडा निवासी अमित कुमार पुत्र जागेश्वर व उसका साथी फतेहपुर जनपद के अशोथर थाना के नरैनी निवासी निलेश पुत्र रामभवन जख्मी हो गए।
राहगीरों की सूना पर पहुंचे चौकी प्रभारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने घायलों को एंबुलेंस की मदद से कड़ा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने गंभीर रूप से घायल दिनेश व निलेश को मेडिकल कालेज के लिए रेफर कर दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।