क्रिकेट खेलने के विवाद में पीटा, मुकदमा दर्ज
Gorakhpur News - भर्रोह, हिन्दुस्तान संवाद। गोला थाना क्षेत्र के पतरा गांव में क्रिकेट

भर्रोह, हिन्दुस्तान संवाद। गोला थाना क्षेत्र के पतरा गांव में क्रिकेट के खेल में डेड बाल को लेकर बच्चों में विवाद हो गया। जिसको लेकर उनके घरवाले भी भिड़ गए। एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर घर चढ़कर लाठी, डंडा व कट्टा से मारपीट कर घायल करने का आरोप लगाया है। इस मामले में पुलिस ने 10 ज्ञात और 15 अज्ञात के खिलाफ बीएनएस की धारा 190, 191 (2 )191 (3) 115 (2) व 109 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है। गांव के अवधेश मिश्र ने थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया है कि मेरा पुत्र शिवम अपने दोस्तों के साथ गांव में क्रिकेट खेलने गया था।
जहां खेलने के दौरान बच्चों में डेड बाल को लेकर कहा सुनी हो गई। वहां से सारे बच्चे अपने-अपने घर को चले गए। शाम सात बजे मैं अपने दरवाजे पर बैठा था तभी गांव के अंगू चौहान, रवि चौहान, कमलेश चौहान, चंदन चौहान, भीम चौहान, अंकित यादव, किशन चौहान, राजू चौहान, प्रियांशु चौहान, पंकज चौहान व 15 अज्ञात लोगों के साथ एकराय होकर लाठी, डंडा, राड व कट्टा से हमला कर दिए। जिसमें मेरे पुत्र शिवम का सिर फट जाने से गंभीर चोटें आने पर डाक्टरों ने इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। तो वहीं कई लोगों को गंभीर चोट लगी है। इस संबंध में कोतवाल अंजुल चतुर्वेदी का कहना है कि मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।