bees attack officers in up lalitpur screams galore special secretary cdo adm among others injured यूपी में अफसरों पर मधुमक्खियों का हमला, मची चीख-पुकार; विशेष सचिव-CDO-ADM समेत कई घायल, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP Newsbees attack officers in up lalitpur screams galore special secretary cdo adm among others injured

यूपी में अफसरों पर मधुमक्खियों का हमला, मची चीख-पुकार; विशेष सचिव-CDO-ADM समेत कई घायल

अफसरों-कर्मचारियों का दल बौद्ध गुफा के पास पहुंचा ही था कि अचानक मधुमक्खियों के दल ने उन पर हमला बोल दिया। इससे अफरा तफरी मच गयी। जिसको जिधर जगह मिली, भाग खड़ा हुआ। कुछ लोग वापस लौटकर गाड़ियों में दुबक गए।

Ajay Singh संवाददाता, ललितपुरSun, 25 May 2025 03:03 PM
share Share
Follow Us on
यूपी में अफसरों पर मधुमक्खियों का हमला, मची चीख-पुकार; विशेष सचिव-CDO-ADM समेत कई घायल

यूपी के ललितपुर के देवगढ़ में पर्यटन की संभावनाएं तलाशने गए नोडल अधिकारी एवं विशेष सचिव रेशम विकास सुनील कुमार वर्मा सहित कई आला अफसरों और कर्मचारियों पर बौद्ध गुफा के पास मधुमक्खियों ने हमला कर दिया। इसकी वजह से वहां भगदड़ मच गई। इस दौरान कई अफसर घायल हो गए। देवगढ़ मैनेजिंग कमेटी, ग्रामीणों ने रेस्क्यू करके एंबुलेंस से अफसरों को अस्पताल पहुंचाया।

नोडल अधिकारी एवं विशेष सचिव रेशम जनपद के संचालित योजनाओं और विकास कार्यों का जायजा लेने के लिए कई दिवसीय भ्रमण पर ललिलतपुर आए हैं। रविवार को उनके साथ मुख्य विकास अधिकारी केके पांडेय, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे राजेश श्रीवास्तव, खंड विकास अधिकारी बिरधा, अधिशासी अभियंता जल निगम अवनीश, सचिव शैलेंद्र सहित तमाम कर्मचारी देवगढ़ गए थे। यहां सभी ने पहले दशावतार मंदिर के भग्नावशेष का भ्रमण किया। फिर बौद्ध गुफा की तरफ चले गए। बौद्ध गुफा के पास अफसरों और कर्मचारियों का दल पहुंचा ही था कि अचानक मधुमक्खियों के दल ने उन पर हमला बोल दिया। इससे अफरा तफरी मच गयी। जिसको जिधर जगह मिली, भाग खड़ा हुआ। कुछ लोग वापस लौटकर गाड़ियों में दुबक गए।

ये भी पढ़ें:तंत्र-मंत्र के लिए हैवानियत, पत्नी को नंगा कर पीटता था; बेटी की नस भी काटी

तो वहीं कुछ लोग बहुत दूर जाकर पेड़ की आड़ में छिप गए। इस बीच नोडल अधिकारी एवं विशेष सचिव रेशम, मुख्य विकास अधिकारी, एडीएम नमामि गंगे ज्यादा दौड़ नहीं लगा सके और मधुमक्खियां उन पर टूट पड़ीं। यह देख अर्दली और गनर ने अफसरों को बचाने का प्रयास करते रहे। हालांकि उनको भी मधुमक्खियां काटती रहीं। इसकी जानकारी मिलते ही देवगढ़ मैनेजिंग दिगंबर जैन कमेटी के अध्यक्ष सीए संजीव जैन, प्रचार मंत्री गौरव जैन के साथ पूरा स्टाफ और आस पास के ग्रामीण मौके पर गए और आहत अधिकारियों, कर्मचारियों को कंबल ओढ़ाया।

ये भी पढ़ें:विराट कोहली-अनुष्का अयोध्या पहुंचे, रामलला के किए दर्शन; हनुमान गढ़ी भी गए

उनकी सूचना पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अंकुर श्रीवास्तव, उप जिलाधिकारी चंद्रभूषण प्रताप सहित विभिन्न अधिकारियों की टीम और एंबुलेंस कुचदौं से गढ़ौली गांव पहुंची और यहां से सभी घायल अधिकारियों, कर्मचारियों का रेस्क्यू करके जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया। जिला अस्पताल में नोडल अधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, एडीएम नमामि गंगे, अधिशासी अभियंता जल निगम के अलावा कई अर्दलियों और गनरों को भर्ती करके उपचार किया जा रहा है। जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी ने अस्पताल पहुंचकर अधिकारियों से घटना की जानकारी ली और बेहतर उपचार के निर्देश दिए।

लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करे| पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में |