he was brutal towards his wife under influence of black magic used to beat her naked also cut vein of daughter s hand तंत्र-मंत्र के फेर में पत्नी से हैवानियत, नंगा कर पीटता था; बेटी के हाथ की नस भी काटी, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP Newshe was brutal towards his wife under influence of black magic used to beat her naked also cut vein of daughter s hand

तंत्र-मंत्र के फेर में पत्नी से हैवानियत, नंगा कर पीटता था; बेटी के हाथ की नस भी काटी

पत्नी का आरोप है कि उसने इन हरकतों का विरोध किया तो पति ने उसे नंगा कर पीटा। वह मायके आई तो पति बौखला गया। वह भी आगरा चला आया और जबरन एक बेटे और बेटी को अपने साथ लेते गया। मामूली सी बात पर एक दिन बेटी के हाथ की नस काट दी थी। पत्नी का कहना है कि उसका पति लगातार जान से मारने की धमकी दे रहा है।

Ajay Singh संवाददाता, आगराSun, 25 May 2025 02:43 PM
share Share
Follow Us on
तंत्र-मंत्र के फेर में पत्नी से हैवानियत, नंगा कर पीटता था; बेटी के हाथ की नस भी काटी

यूपी के आगरा की रहने वाले एक महिला अपने पति की हरकतों से आजिज आकर मायके चली आई। महिला को तंत्र मंत्र में उलझे अपने पति से डर लगने लगा था। पति की हरकतों से वह दहशत में आ गई थी। पत्नी का आरोप है कि उसने इन हरकतों का विरोध किया तो पति ने उसे नंगा कर पीटा। वह मायके आई तो पति बौखला गया। वह भी आगरा आ गया और जबरन एक बेटे और बेटी को अपने साथ लेते गया। महिला का आरोप है कि उसने मामूली सी बात पर एक दिन गुस्से में आकर बेटी के हाथ की नस काट दी थी। पत्नी का दावा है कि उसने जैसे-तैसे बच्चों को मुक्त कराया। आरोपित पति अब जान से मारने की धमकी दे रहा है।

इस मामले में आरोपित शख्स दिल्ली में हार्डवेयर का कारोबार करता है। महिला का आरोप है कि उसने उसे बुरी तरह परेशान कर रखा है। पति के तंत्र मंत्र की हरकतों से वह बुरी तरह डरी हुई है। दहशत के चलते ही वह दिल्ली से आगरा चली आई है। पति उसे लगातार जान से मारने की धमकी दे रहा है। उसने बच्चों के प्रमाण पत्र भी अपने पास रख लिए हैं। महिला की शिकायत पर हरीपर्वत पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उनके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें:विराट कोहली-अनुष्का अयोध्या पहुंचे, रामलला के किए दर्शन; हनुमान गढ़ी भी गए

कारोबार बढ़ाने के चक्कर में तंत्र मंत्र में पड़ा कारोबारी

केस दर्ज कराने वाली पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उनकी शादी तीन मार्च 2002 को भजनपुरा, दिल्ली निवासी कारोबारी से हुई थी। पति बिल्डिंग मैटेरियल कारोबारी है। उनके दो बच्चे हैं। 20 साल का बेटा और 18 साल की बेटी। पत्नी का आरोप है कि कारोबार बढ़ाने के चक्कर में पति तंत्र मंत्र के चक्कर में पड़ गया है। उसकी हरकतों से डर लगता है। विरोध करने पर उसे नंगा करके पीटा करता था। वर्ष 2018 में वह अपने मायके आ गई।

ये भी पढ़ें:तस्करों के पीछे किडनैपर्स, किडनैपर्स के पीछे पुलिस, पढ़ें सोना उगलने की कहानी

कुछ समय बाद बेटा और बेटी भी दिल्ली से आगरा आ गए। पिछले साल पति आगरा आया था। दोनों बच्चों को साथ ले गया। दीपावली पर तंत्र मंत्र के लिए एक गुड़िया लेकर आया था। वह खो गई। गुस्से में पति ने बेटी के हाथ की नस काट दी। बेटी ने फोन पर उन्हें जानकारी दी। वह परिजनों के साथ दिल्ली गईं। बमुश्किल बेटा और बेटी को मुक्त कराया। उन्हें लेकर वह आगरा आ गई। पति अब जान से मारने की धमकी दे रहा है।

लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करे| पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में |