Alha Udal Jayanti Celebrated in Baniyather Demand for Statue Grows बनियाठेर में आल्हा ऊदल की जयंती मनाई, Moradabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsAlha Udal Jayanti Celebrated in Baniyather Demand for Statue Grows

बनियाठेर में आल्हा ऊदल की जयंती मनाई

Moradabad News - रविवार को बिलारी के ग्राम बनियाठेर में आल्हा ऊदल की जयंती मनाई गई। वक्ताओं ने बलिदानों को याद किया और आदर्शों को अपनाने की अपील की। निर्देश यादव ने मुलायम सिंह स्मृति उपवन पर सवाल उठाए। ग्रामवासियों...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादSun, 25 May 2025 09:46 PM
share Share
Follow Us on
बनियाठेर में आल्हा ऊदल की जयंती मनाई

रविवार को बिलारी के ग्राम बनियाठेर में अमर वीर यदुवंश शिरोमणि योद्धा आल्हा ऊदल की जयंती मनाई गई। वक्ताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके द्वारा दिए गए बलिदानों को याद किया। उनके आदर्शों को जीवन में अपनाने की अपील भी की गई। निर्देश यादव ने दिनौरा में बनने जा रहे मुलायम सिंह स्मृति उपवन पर सवाल खड़े किए। उनका कहना था की यदि मुलायम सिंह ट्रस्ट था तो जौहर अली इस्लाम ट्रस्ट क्यों। क्या नेता जी के उपवन के लिए ट्रस्ट की आवश्यकता थी। ऐसे बहुत से सवाल जो कि युवाओं का मनोबल तोड़ रहे हैं, लेकिन हम कृष्ण वंशज हार मानने वाले नहीं हैं।

ईट का जवाब पथर से देंगे। हम राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मांग करते हैं कि प्रकरण का संज्ञान लें। निष्पक्ष जांच कराकर दोषी लोगों के खिलाफ कार्रवाई के साथ पार्टी से भी निकाला जाए। समस्त ग्राम वासियों ने सरकार से आल्हा-ऊदल की मूर्ति लगवाने की मांग की। विजय यादव, विजयपाल यादव, संजीव यादव, अंकित यादव, अमित यादव, निर्देश यादव, जितेंद्र यादव, रामवीर सिंह यादव, विमल यादव, विकास यादव, सुखवीर यादव समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।