Emotional Unity Among Hindus National Hindu Organization s Weekly Meeting फूट डालो, राज करो के फार्मूले को ध्वस्त करेगा संगठन, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsEmotional Unity Among Hindus National Hindu Organization s Weekly Meeting

फूट डालो, राज करो के फार्मूले को ध्वस्त करेगा संगठन

Prayagraj News - राष्ट्रीय हिंदू संगठन ने केंद्रीय कार्यालय में हिंदुओं के बीच भावनात्मक एकता बनाने के लिए साप्ताहिक समागम आयोजित किया। मुख्य अतिथि जितेंद्र मिश्र ने इस्लामिक जिहादियों और राजनीतिक दलों के फूट डालो राज...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजSun, 25 May 2025 09:47 PM
share Share
Follow Us on
फूट डालो, राज करो के फार्मूले को ध्वस्त करेगा संगठन

राष्ट्रीय हिंदू संगठन की ओर से केंद्रीय कार्यालय में हिंदुओं के बीच भावनात्मक एकता कैसे बनाएं विषय पर रविवार को साप्ताहिक समागम हुआ। मुख्य अतिथि उपाध्यक्ष जितेंद्र मिश्र ने कहा कि आज जिस प्रकार से विश्व में इस्लामिक जिहादी शक्तियां और राजनैतिक दल हिंदुओं के ऊपर फूट डालो राज करो के फार्मूले का प्रयोग कर रहें हैं उस फार्मूले को राष्ट्रीय हिंदू संगठन का साप्ताहिक समागम ध्वस्त करेगा। समागम की संकल्पना एक हिंदू को दूसरे हिंदू से भावनात्मक रूप से संबंध स्थापित कर रहें हैं और यही वर्तमान परिस्थितियों और समस्याओं का निदान करेगा। इस दौरान प्रयागराज महानगर के अध्यक्ष के रूप में श्रीमंत आशुतोष यादव को मुख्य अतिथि ने शपथ दिलाई।

कार्यक्रम में शुभम सिंह, शुभम द्विवेदी, सास्वत सिंह, चंदन, अंकित पटेल, महेश सूरज आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।