जन्मदिन के जश्न में दोस्तों संग आईसीयू में पहुंचा बर्थडे ब्वॉय
नोएडा में जन्मदिन मना कर लौट रहे युवक की कार को ट्रक ने टक्कर मार दी। इस हादसे में बर्थडे ब्वॉय और उसके दो दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया। पुलिस ने ट्रक को कब्जे...

नोएडा, संवाददाता। दोस्तों के साथ जन्मदिन का जश्न मनाकर घर लौट रहे युवक की कार में ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में घायल बर्थडे ब्वॉय और उसके दो दोस्तों को आईसीयू में भर्ती कराना पड़ा। युवक के पिता ने सेक्टर-24 थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। सेक्टर-73 स्थित सर्फाबाद गांव निवासी अलवेल सिंह यादव ने पुलिस को बताया कि उनके पुत्र का 21 मई को जन्मदिन था। रात में वह दोस्तों संग जन्मदिन मनाकर सेक्टर-18 एलिवेटेड रोड से घर आ रहे थे। सभी दोस्त फॉर्च्यूनर और थार गाड़ी में सवार थे। रात करीब 12 बजे दोनों वाहन एलिवेटेड रोड पर शॉप्रिक्स मॉल के सामने धीमी गति से सेक्टर-61 की ओर बढ़ रहे थे।
आरोप है कि ट्रक चालक ने फॉर्च्यूनर गाड़ी में टक्कर मार दी। हादसे में उनका पुत्र, उसके दोस्त बादल यादव और करन तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों को सेक्टर-71 स्थित निजी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराना पड़ा। शिकायतकर्ता के मुताबिक तीनों की हालत गंभीर बनी हुई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया। थाना प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि हादसे में घायल हुए युवकों की हालत में सुधार हो रहा है। ट्रक को कब्जे में ले लिया है। जल्द ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। एलिवेटेड रोड पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।