Elderly Man Dies Due to CSC Center Operator s Fraud Serious Allegations Raised खाते से रुपया गायब होने पर वृद्ध की मौत, Kausambi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsElderly Man Dies Due to CSC Center Operator s Fraud Serious Allegations Raised

खाते से रुपया गायब होने पर वृद्ध की मौत

Kausambi News - सीएससी सेंटर संचालक की धोखाधड़ी के कारण एक वृद्ध की मौत हो गई। शिकायतकर्ता शिवम त्रिपाठी ने बताया कि उनके बाबा रामलोचन त्रिपाठी का पैसा संचालक ने निकाल लिया था, जिससे उनकी तबियत बिगड़ गई। अस्पताल में...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीSun, 25 May 2025 09:45 PM
share Share
Follow Us on
खाते से रुपया गायब होने पर वृद्ध की मौत

सीएससी सेंटर संचालक की धांधली की वजह से एक वृद्ध की मौत हो गई। वृद्ध की मौत के बाद संचालक के खिलाफ गंभीर आरोप लगा है। इल्जाम है कि संचालक ने खाते से रुपया गायब किया था। जिसकी जानकारी होने की वजह से तबियत खराब हुई और उनका निधन हुआ। मामले की शिकायत एसपी से की गई है। कौशाम्बी थाना क्षेत्र के मोहिउद्दीनपुर निवासी शिवम त्रिपाठी पुत्र शिवकृष्ण त्रिपाठी ने एसपी को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि उसके बाबा रामलोचन त्रिपाठी जरूरत के लिए सीएससी सेंटर से रुपया निकालते थे। छह महीने पहले सीएससी सेंटर वाले ने रुपया निकालने के लिए उनसे केवाईसी का फार्म भरवाया था।

इसी दौरान जालसाजी करके यूपीआई का भी फार्म भरवा लिया। जब-जब उनके खाते में रुपया आता, सेंटर संचालक यूपीआई के माध्यम से उनका रुपया निकाल लेता था। सात मई को उसके बाबा सेंटर पर रुपया निकालने गए तो बताया गया कि उनके खाते में रुपया ही नहीं है। इसके बाद से उनकी तबियत बिगड़ना शुरू हुई। अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। शिवम ने इस मामले में संचालक के खिलाफ धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है। एसपी ने जांच कराकर कार्रवाई कराने का आश्वासन दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।