After Buxar continuous firing in Sonpur two injured referred to Patna What happening in Bihar बक्सर के बाद दनादन फायरिंग से दहला सोनपुर का यह गांव, दो घायल पटना रेफर; बिहार में यह क्या हो रहा, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAfter Buxar continuous firing in Sonpur two injured referred to Patna What happening in Bihar

बक्सर के बाद दनादन फायरिंग से दहला सोनपुर का यह गांव, दो घायल पटना रेफर; बिहार में यह क्या हो रहा

गोली लगने से दो लोग बुरी तरह ज़ख़्मी हो गए। उन्हें इलाज के लिए तत्काल यहां के अनुमंडल अस्पताल ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उन्हें पीएमसीएच रेफर कर दिया ।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तानSun, 25 May 2025 03:02 PM
share Share
Follow Us on
बक्सर के बाद दनादन फायरिंग से दहला सोनपुर का यह गांव, दो घायल पटना रेफर; बिहार में यह क्या हो रहा

बिहार के बक्सर में बालू रखने के मामूली विवाद में अंधाधूंध फायरिंग और तीन की हत्या का मामला थमा भी नहीं था कि छपरा के सोनपुर से एक ऐसी ही वारदात सामने आई है। सोनपुर थाने के दुधैला में रविवार की दोपहर दो पक्षों के बीच आपसी विवाद को लेकर जमकर मारपीट और आधा दर्जन राउंड फायरिंग हुई । गोली लगने से दो लोग बुरी तरह ज़ख़्मी हो गए। उन्हें इलाज के लिए तत्काल यहां के अनुमंडल अस्पताल ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उन्हें पीएमसीएच, पटना रेफर कर दिया। घटना से गांव में दहशत और तनाव क माहौल कायम हो गया है।

स्थानीय लोगों ने बताया किी दुधैला के भदई दास के पुत्र अशोक राम के दाहीने जांघ में दो गोलियां लगी हैं जबकि एक गोली शाहपुर गांव के चन्द्रबली सिह के पुत्र धर्मेन्द्र सिंह उर्फ कल्लू सिंह के पीठ में लगी बतायी गई है। सूचना पर थानाध्यक्ष राजनंदन पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच गए हैं। घटना को लेकर गांव में तनाव व्याप्त है पुलिस कैंप कर रही है।

ये भी पढ़ें:बिहार के बक्सर में खून-खराबा, पांच भाइयों को मारी गोली, 3 की मौत

प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार की रात गांव के राजेश राम की बेटी की शादी थी। दरवाजा लगते समय किसी बात को लेकर विवाद हुआ। इसी विवाद को लेकर रविवार को गांव के दो पक्ष आपस में भिड़ गए। घटना का लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। स्थानीय लोगों से मिली सूचना पर पुलिस गांव में कैंप कर रही है। वरीय अधिकारियों के नेतृत्व में पुलिस दोनों पक्षों से बात कर रही है।

ये भी पढ़ें:बक्सर ट्रिपल मर्डर पर सियासत, जेडीयू ने फोड़ा तेजस्वी के फोटो वाला फोटो बम

इससे पहले बक्सर के राजेपुर में शनिवार को दो पक्षों के बीच मामूली के विवाद में जमकर मारपीट और गोलबारी हुई। एक पक्ष ने विरोधि पक्ष के पांच लोगों को गोली मार दी जिसमें तीन की मौत हो गई। दो घायलों का इलाज पटना में कराया जा रहा है। मरने वाले तीनों एक ही परिवार के हैं।

ये भी पढ़ें:ट्रिपल मर्डर के 24 घंटे के अंदर बिहार के बक्सर में फिर हत्या, ठेकेदार को सिर में