JDU blames RJD for Buxar triple murder Neeraj shares Tejashwi photo and makes serious allegations बक्सर ट्रिपल मर्डर पर जेडीयू ने राजद को लपेटा, तेजस्वी का फोटो शेयर कर लगाया गंभीर आरोप, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsJDU blames RJD for Buxar triple murder Neeraj shares Tejashwi photo and makes serious allegations

बक्सर ट्रिपल मर्डर पर जेडीयू ने राजद को लपेटा, तेजस्वी का फोटो शेयर कर लगाया गंभीर आरोप

दयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने कांड के एक आरोपी की नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और पूर्व मंत्री सुधाकर सिंह के साथ फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए विपक्ष पर गंभीर आरोप लगाया है।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तानSun, 25 May 2025 01:03 PM
share Share
Follow Us on
बक्सर ट्रिपल मर्डर पर जेडीयू ने राजद को लपेटा, तेजस्वी का फोटो शेयर कर लगाया गंभीर आरोप

बिहार के बक्सर में बालू रखने के विवाद में भंयकर गोलीबारी और तीन लोगों की हत्या के मामले में राजनीति शुरू हो गई है। सत्ताधारी जदयू ने विपक्षी राजद पर गंभीर आरोप लगाते हुए इस वारदात को विपक्ष प्रायोजित करार दिया है। जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने कांड के एक आरोपी की नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और पूर्व मंत्री सुधाकर सिंह के साथ फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए एक नई चर्चा का आगाज कर दिया है। इस कांड ने बिहार में कानून व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है।

नीरज कुमार ने तीन तस्वीरें अपने सोशल मिडिया हैंडल एक्स पर जारी किया है। नीरज कुमार के मुताबिक बक्सर में अंधाधूंध गोली चलाने का आरोपी संतोष यादव एक तस्वीर में तेजस्वी यादव का स्वागत करते हुए दिख रहा है तो दो फोटो में वह राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के बेटे और नीतीश सरकार के पूर्व मंत्री व सांसद सुधाकर सिंह के साथ मौजूद है। इन तस्वीरों के हवाले से नीरज कुमार ने बिहार में अपराध का क्राइम बुलेटिन जारी करने वाले तेजस्वी यादव से गंभीर सवाल किया है।

ये भी पढ़ें:ट्रिपल मर्डर के 24 घंटे के अंदर बिहार के बक्सर में फिर हत्या, ठेकेदार को सिर में
तेजस्वी यादव

सोशल मीडिया पर वीडियो बयान जारी कर नीरज कुमार ने कहा कि यह कांड विपक्ष प्रायोजित हिंसा है। तेजस्वी यादव को इस पर भी बुलेटिन जारी करना चाहिए। वे मौन व्रत धारण किए हुए हैं। उनका बकार नहीं निकल रहा है। कहा कि जिस संतोष यादव पर बक्सर कांड को अंजाम देने का आरोप है वह चुनाव में राजद के पक्ष में सक्रिय भूमिका निभा रहा है। तेजस्वी यादव हर घटना पर बोलते हैं लेकिन इस पर कल से चुप हैं। उन्होंने कहा कि अपराधि चाहे किसी का दुलरुआ हो पर कानून के पंजे से नहीं बचेगा।

सुधाकर सिंह
ये भी पढ़ें:बिहार के बक्सर में खून-खराबा, पांच भाइयों को मारी गोली, 3 की मौत

बताते चलें कि बक्सर के राजपुर थाना क्षेत्र के अहियापुर गांव में सरकारी जमीन पर बालू गिराने को लेकर हुए खूनी संघर्ष में पांच भाइयों पर अंधाधुंध फायरिंग की गई। इनमें तीन की मौत हो गई। वहीं गंभीर रूप से जख्मी दो भाई बनारस के अस्पताल में भर्ती हैं। इस घटना के बाद लोगों ने शवों के साथ बक्सर-कोचस मार्ग जाम कर दिया। घटना की सूचना पर पहुंचे पुलिस पदाधिकारियों के आश्वासन पर लोग शांत हुए। इस मामले में पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष के पति और उनके घरवालों पर आरोप लगाया गया है।

ये भी पढ़ें:आरा बक्सर हाइवे पर बारातियों से भरी बोलेरो पलटी, दो की मौत; 5 की हालत गंभीर
सुधाकर सिंह