बारात के समय हुई थी कहासुनी, बहूभोज में होगई मारपीट
Basti News - बस्ती के परसरामपुर थानाक्षेत्र के टेढाघाट में बहूभोज के दौरान मारपीट हुई। आरोप है कि बरात के समय मामूली विवाद के चलते विपक्षियों ने जान से मारने की धमकी दी और कार को नुकसान पहुँचाया। पुलिस ने दो नामजद...

बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। जिले के परसरामपुर थानाक्षेत्र के टेढाघाट में बहूभोज के दौरान मारपीट हो गया है। आरोप है कि विपक्षियों ने बारात के समय कहासुनी किया था। थानाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह ने बताया कि दो नामजद समेत पांच-छह अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है। गोंडा जनपद के खोड़ारे थानांतर्गत केशव नगर निवासी शेष कुमार ने तहरीर देकर बताया है कि वह अपने बहन के घर हनुमान प्रासद पुत्र जगन्नाथ निवासी टेडघाट थाना परसरामपुर बस्ती में आयोजित बहूभोज कार्यक्रम में आए थे। आरोप है कि गत 17 मई को आई बरात के दौरान मामूली विवाद हो गया था।
इसी बात को लेकर विपक्षियों ने यहां आने पर एकराय होकर अपशब्द कहा। जान से मारने की धमकी देते हुए हमलावर हो गए। उनकी कार का शीशा व बोनट तोड़ दिया। परसरामपुर पुलिस ने आरोपी छावनी थानाक्षेत्र के रमहठिया निवासी चंद्रशेखर और परसरामपुर थानाक्षेत्र के बदरापुर निवासी शोभा राम के अलावा पांच-छह अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।