बीए कालेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के 2 छात्रों के अलग-अलग कंपनी में हुआ चयन
बीए कालेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के दो मेधावी छात्रों अनुज कुमार महतो और माणिक चंद सिंह का चयन अल्कालैब प्राइवेट लिमिटेड में जीईटी पदों के लिए हुआ है। 13 मई को कैंपस भर्ती अभियान के दौरान उनका...
गालूडीह। बीए कालेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, घुटिया के अंतिम वर्ष के दो मेधावी छात्रों का चयन,ट्रिपल ई शाखा से एक - अनुज कुमार महतो और मैकेनिकल शाखा से एक - माणिक चंद सिंह का आदित्यपुर की अग्रणी टेस्टिंग और कैलिब्रेशन कंपनी अल्कालैब प्राइवेट लिमिटेड में जीईटी पदों पर चयन हुआ। टेस्टिंग कंपनी ने 13 मई को बीएसीईटी परिसर में कैंपस भर्ती अभियान चलाया और अंततः इन दोनों छात्रों का चयन किया। छात्र अपनी ज्वाइनिंग के बाद 6 महीने की ट्रेनिंग पर रहेंगे। उनकी सफलता पर चेयरमैन डॉ. एस.के. सिंह, प्रिंसिपल डॉ. एस.के. रॉय, टीपीओ राहुल सिंह और सभी फैकल्टी द्वारा बधाई दी गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।