Heavy Rain Causes Disruptions on Rishikesh-Badrinath Highway ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे सिरोबगड़ में रहा बाधित, Rudraprayag Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRudraprayag NewsHeavy Rain Causes Disruptions on Rishikesh-Badrinath Highway

ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे सिरोबगड़ में रहा बाधित

बीते रात से हो रही बारिश के चलते ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे सिरोबगड़ में मलबा आने से कुछ समय बाधित रहा। एनएच ने जेसीबी तैनात कर मार्ग को जल्दी खोल दिया। बारिश से हल्का नुकसान हुआ है, लेकिन बड़े नुकसान की...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रप्रयागSun, 25 May 2025 03:54 PM
share Share
Follow Us on
ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे सिरोबगड़ में रहा बाधित

बीते रात से हो रही बारिश के चलते कई जगहों पर लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। वहीं ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे सिरोबगड़ में मलबा आने के कारण कुछ समय बाधित रहा। हालांकि एनएच द्वारा यहां जेसीबी तैनात की हुई है। जिसके द्वारा त्वरित गति से मार्ग को खोल दिया गया। इधर, कई जगहों पर बारिश से हल्का नुकसान होने की सूचनाएं भी मिली हैं। मुख्यालय सहित जनपद के अनेक स्थानों पर शनिवार रात से बारिश हो रही है। रविवार सुबह हल्की बारिश हुई, जबकि शाम को फिर से बारिश हुई। इससे ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे सुबह और दोपहर में कुछ देर के लिए बाधित रहा।

पहाड़ी से मलबा आने के कारण यहां रुक-रुक कर वाहनों की आवाजाही हुई। हालांकि एनएच ने त्वरित कार्यवाही करते हुए मार्ग को खोल दिया। आपदा कंट्रोल रूम के अनुसार सौड़ी-गिंवाला सिलकोट में नहर क्षतिग्रस्त होने की शिकायत मिली है, जबकि अगस्त्यमुनि में एक दीवार क्षतिग्रस्त होने की भी शिकायत दर्ज कराई गई। बारिश से कहीं भी कोई बड़े नुकसान की सूचना नहीं है। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि सिरोबगड़ में मलबा आने के कारण कुछ देर आवाजाही रुकी रही, किंतु त्वरित गति से जेसीबी द्वारा मलबा हटा लिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।