Dispute Over Shop Rental Tenant Accuses Landlord of Illegal Eviction दुकान के ताले तोड़कर किराएदार का सामान हटाने का आरोप, Moradabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsDispute Over Shop Rental Tenant Accuses Landlord of Illegal Eviction

दुकान के ताले तोड़कर किराएदार का सामान हटाने का आरोप

Moradabad News - तिकोनिया बस स्टैंड पर किराएदार ने दुकान के ताले तोड़ने का आरोप लगाया। वेद प्रकाश गुप्ता ने कहा कि शनिवार की रात उनके छोटे भाई ने सामान हटाया। दुकान मालिक ने आरोपों को निराधार बताया और कहा कि किराएदार...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादSun, 25 May 2025 08:06 PM
share Share
Follow Us on
दुकान के ताले तोड़कर किराएदार का सामान हटाने का आरोप

नगर के तिकोनिया बस स्टैंड स्थित दुकान के ताले तोड़कर किराएदार का सामान हटाने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। दुकान मालिक ने आरोप को निराधार बताते हुए पुलिस को पहले ही सूचना देने की बात कही। नगर के तिकोनिया बस स्टैंड पर स्थित एक दुकान में नगर के बड़ा बाजार निवासी वेद प्रकाश गुप्ता किराएदार हैं। बताते हैं कि इस दुकान का किराया अदा करते चले आ रहे थे। किराएदार वेद प्रकाश का आरोप है कि शनिवार की रात छोटे भाई ने दुकान के ताले तोड़कर वेद प्रकाश का सामान हटा दिया। इसे लेकर सत्य प्रकाश गुप्ता, वेद प्रकाश आदि ने मौके पर पहुंच कर हंगामा किया, जबकि दुकान मालिक छोटे भाइयों ने किराएदार द्वारा स्वयं दुकान खाली करने की बात कही।

उन्होंने कहा कि किराएदार ने रतूपुरा चौराहा पर दुकान लेकर अपना कारोबार शुरू कर दिया है और दुकान एक साल से उनके अपने कब्जे में थी, जहां उनके टैंक रखे हुए थे। उन्होंने किराएदार का कोई सामान नहीं लिया है। फिलहाल मामले में पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की है। प्रभारी निरीक्षक जसवंत सिंह ग्वाल ने बताया कि कोई तहरीर नहीं मिली है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।