भीषण अगलगी में आठ घर जले, लाखों की संपत्ति राख
लीड पेज 5::::::::::खंड के दादुपुर भगवानपुर दियारे में शनिवार की रात राख में तब्दील घर। बछवाड़ा, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के दा

बछवाड़ा, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के दादुपुर पंचायत अंतर्गत भगवानपुर दियारे के वार्ड संख्या-8 में शनिवार की रात चूल्हे की चिंगारी से लगी आग में फूस के कुल आठ घर समेत लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गई। अग्नि पीड़ितों में भगवानपुर दियारा निवासी नरेश राय, रूदल राय, महेश राय, कन्हैया राय, विपिन राय, कृष्णा राय, सुरेश राय व संजय राय शामिल हैं। पीड़ित परिवारों में सभी खेतिहर मजदूर हैं। घटना के बाद पीड़ित परिवारों में कोहराम मचा है। पीड़ितों ने बताया कि शनिवार की देर रात सभी खाना खाकर अपने घर व दरवाजे पर सो रहे थे। इसी बीच सर्वप्रथम नरेश राय के घर से आग की तेज लपटें उठी और देखते ही देखते आसपास के सभी घरों को अपने आगोश में ले लिया।
आग की लपटें इतनी विकराल थी कि सभी पीड़ित परिवार अपने बाल बच्चों समेत घर से बाहर भाग कर बमुश्किल अपनी जान बचा सके। इस अगलगी में अनाज, कपड़े, बर्तन, फर्नीचर, सोने व चांदी के आभूषण समेत करीब 5 लाख से अधिक मूल्य की संपत्ति जलकर राख हो जाने का अनुमान व्यक्त किया जा रहा है। स्थानीय ग्रामीणों की तत्परता से आग पर काबू पाया गया। घटना के बाद स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि जगदीश राय मुन्ना व दादुपुर पंचायत के राजस्व कर्मचारी पप्पू कुमार ने घटनास्थल पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया। इस बारे में पूछे जाने पर अंचल अधिकारी प्रीतम कुमार गौतम ने बताया कि सभी अग्निपीड़ित परिवारों को सरकारी प्रावधान के अनुरूप राहत सामग्री व अनुग्रह अनुदान की राशि दी जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।