Paan Samaj Demands Reservation Reinstatement in Bihar पान जाति के लोग आरक्षण वापसी को लेकर फूंकेंगे बिगुल, Begusarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsPaan Samaj Demands Reservation Reinstatement in Bihar

पान जाति के लोग आरक्षण वापसी को लेकर फूंकेंगे बिगुल

बीहट में पान समाज के नेताओं ने आरक्षण वापसी की मांग को लेकर प्रेस वार्ता की। उन्होंने बताया कि 8 जून को जिला मुख्यालय पर प्रदेश भर से पान समाज के लोग एकत्र होंगे। पान समाज को पहले अनुसूचित जाति में...

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायSun, 25 May 2025 08:06 PM
share Share
Follow Us on
पान जाति के लोग आरक्षण वापसी को लेकर फूंकेंगे बिगुल

फोटो नं. 08, बीहट के शीतला मंदिर में प्रेस वार्ता के जरिये आरक्षण वापसी की मांग को लेकर होने वाले संघर्ष की जानकारी देते पान समाज के लोग। बीहट, निज संवाददाता। राष्ट्रीय तांती, ततवा (पान) महासंघ बेगूसराय के नेताओं ने बीहट के शीतला मंदिर परिसर में रविवार को प्रेस वार्ता के जरिये आरक्षण वापसी की मांग कसे लेकर पान समाज के द्वारा किये जा रहे संघर्ष की जानकारी दी। पान समाज के प्रदेश अध्यक्ष महंत श्रीमहेश दास जी महाराज की अध्यक्षता में हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में जिलाध्यक्ष टुनटुन दास ने बताया कि 8 जून को जिला मुख्यालय में प्रदेश भर से पान समाज के लोगों का महाजुटान होगा और आरक्षण वापसी को लेकर आर-पार की लड़ाई का शंखनाद किया जायेगा।

जिलाध्यक्ष ने बताया कि वर्ष 2025 में सूबे के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार ने पान समाज को अनुसूचित जाति में शामिल करते हुए अनुसूचित जाति का आरक्षण पान समाज के लोगों को दिया। आरक्षण से पान समाज के बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में काफी फायदा मिला। वर्ष 2024 में सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद पान समाज को अनुसूचित जाति से बाहर कर दिया गया है। पान समाज के नेताओं ने बताया कि पान समाज के लोग काफी पिछड़े हुए हैं। सूबे के मुख्यमंत्री को केन्द्र सरकार की सहमति लेकर पान समाज को अनुसूचित जाति में शामिल करने का निर्णय सदन से लेना चाहिए। आरक्षण वापसी की मांग को लेकर संघर्ष की रणनीति बनाने के लिए ही 8 जून को बेगूसराय में प्रदेश भर से पान समाज के लोगों का महाजुटान होना है। मौके पर अर्जून कुमार, धु्रवचन्द्र कुमार, डा. नवीन कुमार, सुरेन्द्र तांती, योगेन्द्र दास, गरीब दास, सागर तांती, रामविलास दास, जितेन्द्र तांती समेत अन्य मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।