टीसी पर काउंटर साइन में फर्जीवाड़े का खुलासा
बेगूसराय के जवाहर नवोदय विद्यालय में टीसी पर डीईओ के काउंटर साइन के फर्जीवाड़े का मामला सामने आया है। पिपरा देवस स्थित एक निजी स्कूल से संबंधित इस मामले में जांच शुरू हो गई है। डीईओ कार्यालय ने जेएनवी...

बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। जवाहर नवोदय विद्यालय में नामांकन के लिए टीसी पर डीईओ के काउंटर साइन के फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ है। मामला बरौनी प्रखंड अंतर्गत पिपरा देवस स्थित एक निजी स्कूल का है। डीईओ कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार विद्यालय को यूडायस कोड भी आवंटित नहीं है। बावजूद इसके बच्चे को कैसे जेएनवी प्रवेश परीक्षा में शामिल करा दिया गया, इसकी जांच करने की तैयारी में विभाग जुट गया है। बताया गया है कि जेएनवी में नामांकन के दौरान टीसी पर डीईओ के काउंटर साइन पर वहां के शिक्षकों को संदेह हुआ। इसकी जांच के लिए डीईओ कार्यालय को पत्र भेजा गया।
मामले की जांच के दौरान टीसी पर फर्जी हस्ताक्षर पाया गया। बताया गया है कि डीईओ कार्यालय की ओर से जेएनवी को फर्जीवाड़े की रिपोर्ट दे दी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।