रेलवे कॉलोनी में बुनियादी सुविधाओं का अभाव
गढ़हरा रेलवे कॉलोनी में बुनियादी सुविधाओं का अभाव है। यहां के लोग जरूरी कार्यों के लिए कई किलोमीटर दूर जाते हैं। कॉलोनी में मार्केट, बैंक, एटीएम आदि की कमी है। रेल यूनियन ने सुविधा बहाल करने की मांग की...

गढ़हरा(बरौनी),एक संवाददाता। रेलवे कॉलोनी गढ़हरा में बुनियादी चीजों का अभाव आजतक बना हुआ है। यहां के लोगों को अपने कई जरूरी कार्यों से कॉलोनी में सुविधा नहीं मिलने के कारण दो तीन किलोमीटर दूर जाना पड़ता है। करीब डेढ़ हजार रेलवे क्वार्टर वाली कॉलोनी में सुसज्जित मार्केट, बैंक, एटीएम, विवाह भवन, पार्क, पोखर आदि का अभाव है। रेल यूनियन के लोग लगातार मंडल स्तर से जोन स्तर तक सुविधा बहाल करने की मांग कर रहे हैं। इधर, रेलवे मान्यता प्राप्त इम्प्लाइज यूनियन के नेता संजय कुमार सिंह, संजीव कुमार, कृष्ण कांत, उदय शंकर आदि ने कहा कि अधिकारियों के।साथ हुई बैठक में मांगों को प्रमुखता के साथ रखी गयी है।
इधर, रेलवे ओबीसी एसोसिएशन के प्रतिनिधि सुबोध पोद्दार, दिलीप कुमार प्रसाद, विमल कुमार आदि ने कहा कि रेलकर्मियों को सुविधा देना रेल प्रशासन की जिम्मेदारी है। इसकी अनदेखी करने पर आंदोलन शुरू किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।