बदमाशों ने घर में घुसकर की लूटपाट और फायरिंग
साहेबगंज में वासुदेवपुर सराय मुशहरी टोला में जमीन विवाद के चलते बदमाशों ने बैद्यनाथ राय के घर पर फायरिंग की और लूटपाट की। बच्चालाल राय ने पुलिस में शिकायत की है, जिसमें कई नामजद और अज्ञात आरोपित किए...

साहेबगंज। थाना क्षेत्र के वासुदेवपुर सराय मुशहरी टोला में जमीन के विवाद में बदमाशों ने बैद्यनाथ राय के दरवाजे पर दहशत फैलाने की नीयत से दो राउंड फायरिंग और घर में घुसकर लूटपाट की। मामले को लेकर बच्चालाल राय ने थाना में शिकायत दर्ज कराई है। इसमें गांव के ही राजकुमार मुखिया, अवध मुखिया, कृष्णनंदन मुखिया, अनूप मुखिया, धर्मेंद्र मुखिया समेत दस नामजद व 15 अज्ञात को आरोपित किया है। उसने पुलिस को बताया कि चचेरे भाई बैद्यनाथ राय के दरवाजे पर लाठी-डंडा, लोहे की रॉड और पिस्टल लेकर पहुंचे बदमाश दो राउंड फायरिंग की। उसके बाद हथियार लहराते हुए घर में घुसकर लूटपाट की।
शोर सुनकर घर में गया तो 85 हजार के सोने की चेन छीन ली। थानाध्यक्ष सिकंदर कुमार ने बताया कि छानबीन की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।