अग्निशमन विभाग के लिए 43 कार की होगी खरीद
मुजफ्फरपुर अग्निशमन विभाग 43 कारों की खरीदारी करेगा, जिसकी लागत 6.12 करोड़ रुपये होगी। इससे आग लगने पर अग्निक और अन्य स्टाफ मौके पर पहुंच सकेंगे। यह कारें मुजफ्फरपुर समेत 38 जिलों को मुहैया कराई...

मुजफ्फरपुर, प्रसं। अग्निशमन विभाग 43 कार की खरीदारी करेगा। इसमें 6.12 करोड़ रुपये की लागत आएगी। इससे आग लगने पर जरूरत के मुताबिक अग्निक और अन्य स्टाफ मौके पर पहुंच पाएंगे। मुजफ्फरपुर अग्निशमन विभाग के पास स्टाफ कार नहीं है। खरीदारी के बाद मुजफ्फरपुर समेत 38 जिलों को स्टाफ कार मुहैया कराई जाएगी। इसके अलावा एक कार राज्य अग्निशमन सलाहकार और चार कारें सहायक राज्य अग्निशमन पदाधिकारी को दी जाएगी। जिलों में आग से बचाव के लिए चलाए जा रहे जागरूकता अभियान में भी इस कार का उपयोग होगा। गृह विभाग के उपसचिव प्रकाश रंजन ने इसकी स्वीकृति एवं राशि आवंटन की सूचना विभाग को दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।