सीए बने एआई एक्सपर्ट, प्रशिक्षण में सीखी बारीकी
Meerut News - मेरठ में इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) द्वारा एआई लेवर-1 सर्टिफिकेट कोर्स का आयोजन किया गया। इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में सीए सदस्यों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के व्यावहारिक...

मेरठ। इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) की मंगल पांडे नगर स्थित मेरठ शाखा में एआईसीए लेवर-1 सर्टिफिकेट कोर्स का आयोजन किया गया। यह कोर्स सदस्यों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) के क्षेत्र में उन्नत ज्ञान प्रदान करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था। इसमें पूर्व में बने सीए एवं नए बने सीए सदस्यो ने प्रतिभाग किया। तीन दिवसीय कार्यक्रम में प्रतिभागियों को एआई की मूलभूत अवधारणाओं, इसके व्यावहारिक अनुप्रयोगों, डेटा विश्लेषण, मशीन लर्निंग और ऑटोमेशन से संबंधित विषयों पर प्रशिक्षित किया गया। कोर्स के वक्ता आईसीएआई के एआई विशेषज्ञ सीए हरप्रीत सिंह, सीए आशीष सचदेवा, सीए मनमीत सिंह मेहता रहे।
तीन दिवसीय पाठ्यक्रम में रीजनल कौंसिल मेंबर राजीव गुप्ता एवं मेरठ ब्रांच की समिति के अध्यक्ष अजय गुप्ता, सह अध्यक्ष नितिन मलिक, सेकेट्री शशांक गुप्ता, कोषाध्यक्ष विशु शर्मा, सिकासा सह कार्यकारी सदस्य धीरज बिठ्ठर, कार्यकारी सदस्य आशीष अनेजा जी ने प्रतिभाग किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।