New ADM Dr Prashant Kumar Inspects Naunwan Tehsil ICP and Goshala for Cleanliness and Compliance सोनौली बॉर्डर पहुंचे नए एडीएम, सतर्कता बनाए रखने के निर्देश, Maharajganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMaharajganj NewsNew ADM Dr Prashant Kumar Inspects Naunwan Tehsil ICP and Goshala for Cleanliness and Compliance

सोनौली बॉर्डर पहुंचे नए एडीएम, सतर्कता बनाए रखने के निर्देश

Maharajganj News - नए एडीएम डॉ. प्रशांत कुमार ने तहसील नौतनवा, आईसीपी और गोशाला का निरीक्षण किया। उन्होंने फरियादियों की उचित व्यवस्था और परिसर की साफ-सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। अंतर्राष्ट्रीय बॉर्डर सोनौली की...

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजMon, 26 May 2025 09:46 AM
share Share
Follow Us on
सोनौली बॉर्डर पहुंचे नए एडीएम, सतर्कता बनाए रखने के निर्देश

महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। नए एडीएम डॉ. प्रशांत कुमार ने तहसील नौतनवा परिसर, आईसीपी और गोशाला आदि का निरीक्षण किया। तहसील परिसर के निरीक्षण के दौरान तहसील में हो रहे कार्यों का जायजा लिया। फरियादियों के बैठने की उचित व्यवस्था करने के साथ-साथ परिसर में नियमित साफ-सफाई किये जाने का निर्देश दिया गया। अर्न्तराष्ट्रीय बॉर्डर सोनौली का जायजा लेकर उन्होंने संवेदनशीलता को देखते हुए सतर्क दृष्टि बनाये रखने का निर्देश दिया। साथ ही सोनौली के अंतर्राष्ट्रीय सीमा होने के दृष्टिगत नियमित साफ-सफाई और मुख्य बाजार को अतिक्रमण मुक्त रखने को कहा। भारत-नेपाल बार्डर पर निर्माणाधीन इन्टीग्रेटेड चेकपोस्ट का निरीक्षण कर उन्होंने सम्बन्धित को समय से परियोजना कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया।

निरीक्षण के अंत में अपर जिलाधिकारी ने डीएम के निर्देश पर सरकारी गोआश्रय स्थलों में चलाए गए स्वच्छता अभियान के दृष्टिगत कोट कम्हरिया स्थित गौशाला का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने गोशाला में किए गए गए सफाई कार्यों को देखा और गोवंशो के खाने-पीने, साफ-सफाई एवं उनके नियमित स्वास्थ्य परीक्षण का निर्देश दिया। उन्होंने उपलब्ध रजिस्टर को अद्यतन रखने के लिए उपस्थित कर्मचारियों को निर्देशित किया और कहा कि निर्धारित ड्यूटी के अनुसार गोशाला में कार्मिकों की उपस्थिति सुनिश्चित करें। अपर जिलाधिकारी ने कहा कि गोवंश का संरक्षण और संवर्द्धन मुख्यमंत्री की शीर्ष प्राथमिकताओं में है। इसमें किसरी प्रकार की शिथिलता अक्षम्य है। इस दौरान एसडीएम व तहसीलदार आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।