बिलिंग एजेंसी कार्यालय बंद देख ऊर्जा मित्रों ने किया विरोध
धनबाद में ऊर्जा मित्रों ने बिजली बिल बनाने वाली एजेंसी के कार्यालय में ताला बंद देखकर विरोध जताया। रोनित कुमार सिंह सहित अन्य ऊर्जा मित्रों ने बताया कि कार्यालय कई दिनों से बंद है और एजेंसी के...

धनबाद, संवाददाता धनबाद में बिजली बिल बनाने वाली एजेंसी कार्यालय में ताला बंद देख ऊर्जा मित्रों ने विरोध जताया। रविवार को दर्जनों ऊर्जा मित्र कार्यालय पहुंचे तो कार्यालय में ताला लटका देख कर आक्रोशित हो गए। रोनित कुमार सिंह सहित अन्य ऊर्जा मित्रों ने बताया कि पुराना बाजार टेंपल रोड स्थित एजेंसी का कार्यालय है। वहां ताला बंद था। आसपास के लोगों ने बताया कि कई दिनों से कार्यालय बंद है। एजेंसी प्रतिनिधि यहां नहीं हैं। रोनित ने बताया कि चार महीने बीत गए हैं, लेकिन अबतक एजेंसी की ओर से बिल भुगतान नहीं किया गया है। राशि भुगतान नहीं होने से ऊर्जा मित्र बिल भी नहीं बना रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।