Muzaffarpur E-Scholarship Portal Open for 2024-25 Admission Applications ई-शिक्षा कोष पर आधार पंजीकृत वाले छात्रों के लिए खुला पोर्टल, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsMuzaffarpur E-Scholarship Portal Open for 2024-25 Admission Applications

ई-शिक्षा कोष पर आधार पंजीकृत वाले छात्रों के लिए खुला पोर्टल

मुजफ्फरपुर में ई-शिक्षा कोष पर आधार पंजीकृत इंटर और समकक्ष कोर्स के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन का पोर्टल खोला गया है। सत्र 2024-25 के प्रवेशकोत्तर छात्रवृत्ति के लिए आवेदन 10 जुलाई तक किए जा सकेंगे।...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरSun, 25 May 2025 08:06 PM
share Share
Follow Us on
ई-शिक्षा कोष पर आधार पंजीकृत वाले छात्रों के लिए खुला पोर्टल

मुजफ्फरपुर। प्रमुख संवाददाता ई-शिक्षा कोष पर आधार पंजीकृत वाले इंटर और समकक्ष कोर्स के अभ्यर्थियों के आवेदन के लिए पोर्टल खोल दिया गया है। सत्र 2024-25 के प्रवेशिकोत्तर छात्रवृत्ति के लिए यह पोर्टल खोला गया है। अनु. जाति-जनजाति, पिछड़ा-अति पिछड़ा वर्ग प्रवेशकोत्तर छात्रवृत्ति के लिए माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने यह निर्देश दिया है। ये अभ्यर्थी 10 जुलाई तक आवेदन कर सकेंगे। बिना आधार वाले अभ्यर्थियों के पंजीकरण को लेकर बाद में सूचना दी जाएगी। एक छात्र को एक शैक्षणिक वर्ष के लिए एक बार ही आवेदन करना होगा। ऐसा नहीं करने वाले का आवेदन रद्द कर दिया जाएगा। विभाग ने निर्देश दिया है कि आवेदन करने से पहले अभ्यर्थी पोर्टल पर रजिस्टर्ड संस्थानों की सूची देख लें।

छात्र अपना नाम, आधार नंबर, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर और ईमेल आदि देकर पोर्टल पर अपना पंजीकरण करा सकते हैं। अभ्यर्थियों को अंतिम परीक्षा उत्तीर्णता प्रमाण पत्र भी देना होगा। वहीं, अभ्यर्थियों के परिवार की वार्षिक आय तीन लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए। प्रथम वर्ष के पाठ्यक्रमों के लिए मेंटनेंस शुल्क का दावा करते समय छात्रों को फीस की रसीद देनी होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।