Hindi NewsBihar NewsBagaha NewsFormer Minister Khursheed Alam Initiates Bridge Construction Over Harpatbeni River in Baud Barwa Village
पूर्वमंत्री ने हरपतबेनी पर शुरू कराया पुल निर्माण
मैनाटाड़। बस्ठा पंचायत अंतर्गत बौद बरवा गांव के लोगों के सहयोग व श्रमदान सेड़क में हरपतबेनी नदी पर पूर्व मंत्री
Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाMon, 26 May 2025 12:09 AM

मैनाटाड़। बस्ठा पंचायत अंतर्गत बौद बरवा गांव के लोगों के सहयोग व श्रमदान से निर्मित सड़क में हरपतबेनी नदी पर पूर्व मंत्री खुर्शीद आलम उर्फ फिरोज अहमद ने स्वयं के खर्चे से हयूम पाइप से पुल निर्माण आरंभ कराया है। रविवार को सैकड़ो की उपस्थिति में पूर्व मंत्री ने धुरमुस चला कर निर्माण शुरू करता। उन्होंने कहा कि पौने दो किलोमीटर लंबी सड़क में पुल नहीं होने से लोगों को परेशानी होती थी ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।