Police Bust GST Fraud Gang in Sambhal Arrest Five for Illegal Brick Sales जीएसटी चोरी मामले में तेजी से बढ़ रही पुलिस की जांच, विभाग ने दो फर्मों को किया निलंबित, Sambhal Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsPolice Bust GST Fraud Gang in Sambhal Arrest Five for Illegal Brick Sales

जीएसटी चोरी मामले में तेजी से बढ़ रही पुलिस की जांच, विभाग ने दो फर्मों को किया निलंबित

Sambhal News - संभल में ईंट भट्ठों से फर्जी बिलों के जरिए जीएसटी चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है। पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। राज्यकर विभाग ने दो फर्मों को निलंबित कर दिया है। गिरोह कई...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलMon, 26 May 2025 12:16 AM
share Share
Follow Us on
जीएसटी चोरी मामले में तेजी से बढ़ रही पुलिस की जांच, विभाग ने दो फर्मों को किया निलंबित

संभल के ईंट भट्ठों से ईंटों को फर्जी बिलों के जरिए उत्तराखंड के काशीपुर और रामनगर पहुंचाकर जीएसटी चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ कर पुलिस पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। इस मामले में पुलिस साक्ष्यों के आधार पर तेजी से जांच को आगे बढ़ा रही है। वहीं राज्यकर विभाग ने दो फर्मों को निलंबित कर दिया है। भाजपा क्षेत्रीय उपाध्यक्ष का भाई कई वर्षों से इस धंधे को चला रहा था। कई दलाल, ट्रक मालिक, ईंट भट्ठा मालिक और फर्जी बिल तैयार करने वाले पुलिस के टारगेट पर हैं। सदर कोतवाली पुलिस ने गुरुवार को एक ऐसे संगठित गिरोह का भंडाफोड़ किया था, जो वर्षों से फर्जी बिल तैयार कर जीएसटी चोरी करते हुए अवैध रूप से ईंटों की बिक्री कर रहा था।

14 मई को पुलिस, जीएसटी और जिला प्रशासन की टीमों की संयुक्त छापेमारी में ईंटों से लदे ट्रैक्टर-ट्रॉली और 12 ट्रकों को पकड़ा गया था। 20 मई को संयुक्त आयुक्त राज्य कर (संभाग-ए), मुरादाबाद शिव प्रकाश तिवारी ने फर्जी बिलों के माध्यम से टैक्स चोरी और ईंटों की अवैध बिक्री को लेकर सदर कोतवाली में प्राथमिकी दर्ज कराई। पुलिस ने बेगम सराय निवासी ट्रक मालिक दानिश और फर्जी बिल बनाने वाले जीशान के अलावा बेगम सराय निवासी महफूज और हसीब व पंजू सराय निवासी अजीम उर्फ छोटे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस के हाथ कुछ पुख्ता साक्ष्य लगे हैं, जिन पर पुलिस टीम काम कर रही हैं। दूसरी तरफ राज्यकर विभाग भी विभागीय कार्रवाई कर रहा है। उपायुक्त लल्लन प्रसाद ने बताया कि दो फर्मों को निलंबित करने के साथ उन्हें नोटिस दिया है, जबाव नहीं मिलने पर रजिस्ट्रेशन निरस्त किया जाएगा और जुर्माना भी वसूला जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।