मटिया में होगा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का गठन
लक्ष्मीपुर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की बैठक आयोजित की गई। अध्यक्ष विशाल गोस्वामी ने कहा कि अभाविप छात्रों की समस्याओं का समाधान करता है। मटिया के छात्रों की सक्रियता को देखते हुए यहाँ भी...

लक्ष्मीपुर। निज संवाददाता अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर झाझा इकाई के सौजन्य से लक्ष्मीपुर के मटिया में बैठक का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता क्षेत्र संपर्क प्रमुख विशाल गोस्वामी ने किया। बतौर अध्यक्ष श्री विशाल ने कहा कि अभाविप ने स्थापना काल से छात्र हित में कार्य करते आ रही है। स्कूल से विश्व विद्यालय स्तर के समस्याओं का समाधान विद्यार्थी परिषद छात्रों के समस्याओं का समाधान करते रहा है। मटिया के छात्र-छात्राएं उर्जावान है। जिसे देखते हुए मटिया में भी अभाविप का गठन किया जाएगा। वहीं झाझा नगर मंत्री नीतीश कुमार ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के अतीत का विस्तार से चर्चा किए।
साथ ही कहा कि शिक्षा प्रणाली में सुधार और शैक्षणिक समस्याओं को सक्रिय रूप से उठाने का काम संगठन करते रहा है। जिसका असर दिखता भी है। बैठक को छात्र नेता हरिनंदन प्रजापति ने भी संबोधित किया। मौके पर टिंकू कुमार, कुंदन कुमार, अभिमन्यु कुमार, अभिराम शर्मा, सूरज कुमार, प्रियंका सिंह, ज्योति कुमारी, निशा यादव, शिवानी कुमारी, आकाश सिंह राजपूत उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।