Farmer Shot Dead in Broad Daylight in Pihuli Village Police Investigates असांव में दिनदहाड़े गोली मार किसान की हत्या , Siwan Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsFarmer Shot Dead in Broad Daylight in Pihuli Village Police Investigates

असांव में दिनदहाड़े गोली मार किसान की हत्या

गुठनी/आंदर: शनिवार सुबह पिहुली गांव में एक किसान, धर्मेन्द्र सिंह, की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वह अपने चाचा के साथ खेत जुताई के लिए जा रहा था, तभी बाइक पर सवार दो युवकों ने उस पर गोलियां चलाईं।...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानSun, 25 May 2025 03:45 PM
share Share
Follow Us on
असांव में दिनदहाड़े गोली मार किसान की हत्या

गुठनी /आंदर,एक संवाददाता। अंसाव थाना क्षेत्र के पिहुली गांव स्थिति उतर टोला के बागीचे के समीप शनिवार की सुबह अपरधियों ने गोली मारकर एक किसान की हत्या कर दी। मृतक की पहचान पिहुली गांव निवासी धर्मेन्द्र सिंह (40) वर्ष के रुप में की गई है। ग्रामीणों का कहना था कि मृतक अपने चाचा के साथ बाइक पर बैठ कर खेत जुताई के लिए जा रहे थे, तभी गांव से बाहर बागीचे के सूनसान जगह पर खड़े एक बाइक पर सवार दो युवकों ने उन्हें रोक लिया और उनपर ताबड़तोड़ चार गोली चलाई। इसमें से दो गोली धर्मेन्द्र के सीने में और दो गोली पेट में जाकर लगी।

ग्रामीण और चरवाहा गोली की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे, जहां धर्मेन्द्र सिंह खून से लथपथ हालत में जमीन पर गिर गया था। अपराधी फायरिंग करते हुए घटनास्थल से फरार हो गए। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष राजशेखर, इंस्पेक्टर अब्दुल हमीद, एसआई पिंटू कुमार, एएसआई अजय कुमार सिंह समेत पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस को घटनास्थल से तीन खोखा, घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, कपड़ा, और अन्य समान बरामद किया गया। घटना के संबंध में थाना अध्यक्ष राजशेखर ने बताया कि पुलिस घटना के बाद आरोपितों के ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में कराया। घटनास्थल पर पुलिस की टीम कैंप कर रही है। घटनास्थल से खोखा और बाइक बरामद अंसाव थाना क्षेत्र के पिहुली गांव स्थित उत्तर के बागीचे के समीप शनिवार को हुई किसान की दिनदहाड़े हत्या से कोहराम मच गया। वहीं, घटना की सूचना मिलने के बाद लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे इंस्पेक्टर अब्दुल हमीद, थानाध्यक्ष राजशेखर, एसआईटी की टीम ने जांच शुरू की। घटनास्थल से तीन खोखा, खून से सने कपड़े, घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की गई। थानाध्यक्ष राजशेखर ने बताया कि पुलिस पूर्व में हुई घटना की भी जानकारी इकट्ठा कर रही है। घटनास्थल से मिले सभी चीजों को सुरक्षित किया जा रहा है। और फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया है। परिजनों को हत्या का नहीं हो रहा है भरोसा थाना क्षेत्र के पिहुली गांव में किसान की हत्या के मामले में पुलिस लगातार सघन जांच और छापेमारी कर रही है। वहीं मृतक के परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। मृतक के परिवार में उसका इकलौता बेटा अंशु कुमार सिंह, बेटी नंदनी कुमारी, नव्या कुमारी, दीपू कुमारी हैं। वही उसकी पत्नी रुचि देवी उसे बार-बार याद करके बेहोश हो जा रही थी। घर के दरवाजे पर बैठे बुजुर्ग पिता दीनानाथ सिंह और मां सोना देवी अपने बेटे की मौत पर विलाप कर रहे थे। परिजन कह रहे थे कि बेटा खेत जुताई की बात करके घर से निकला था। पूरे गांव में घटना के बाद जहां मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। वहीं, ग्रामीणों में घटना के बाद रोष व्याप्त है। क्या कहते हैं थानाअध्यक्ष थानाअध्यक्ष राजशेखर ने कहा कि पुलिस हर एक बिंदु पर गंभीरता से जांच कर रही है। घटना के बाद एसआईटी को भी जांच के लिए बुलाया गया है। हमारी टीम लगातार छापेमारी कर रही है। इन्फो ===== एक बाइक पर सवार 02 अपराधियों ने दिया अंजाम घटना स्थल से पुलिस ने 03 खोखा और बाइक बरामद किया

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।