हेरिटेज टेन प्लस टू में प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित
बक्सर के हेरिटेज स्कूल अर्जुनपुर में सीबीएसई 12वीं परीक्षा में सफल छात्रों को प्रतिभा सम्मान समारोह में सम्मानित किया गया। जिला टॉपर समर्थ वर्मा सहित सभी सफल छात्रों को पुरस्कार मिले। निदेशक डॉ....

फोटो संख्या- प्रतिभा सम्मान समारोह में सफल छात्र अभिभावकों के साथ शामिल बक्सर, निज संवाददाता। जिले के अग्रणी विद्यालयों में शुमार होनेवाले हेरिटेज स्कूल अर्जुनपुर में सीबीएसई द्वारा आयोजित 12वीं की परीक्षा में सफल छात्रों को सम्मानित किया गया। ईश्वरमुनि एजुकेशनल एंड वेलफेयर ट्रस्ट व रूटर एजुकेशनल ट्रस्ट के अंतर्गत सीबीएसई संबद्ध टेन प्लस टू हेरिटेज स्कूल के छात्रों ने इस वर्ष भी सफलता का कीर्तिमान स्थापित किया है। प्रतिभा सम्मान समारोह में सभी सफल छात्र अपने अभिभावकों के साथ शामिल हुए। निदेशक डॉ.प्रदीप पाठक और प्राचार्या डॉ.सुषमा कुमारी ने छात्रों को शुभकामना व उज्ज्वल भविष्य के लिए आशीष प्रदान किया।
सफल बच्चों में समर्थ वर्मा (जिला टॉपर), स्नेहा द्वितीय, आदित्य वर्मा के अलावा सभी छात्रों को पदक, स्मारिका, प्रमाण पत्र एवं उपहार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सभी उत्तीर्ण छात्रों को सम्मानित किया गया। डॉ.प्रदीप पाठक ने शिक्षा के नए आयाम और स्रोत के बारे में बताया। वहीं, उन बच्चों का भी हौसला बढ़ाया, जिन्होंने किसी न किसी कारण से कम अंक प्राप्त किए हैं। प्राचार्या सुषमा पाठक ने छात्रों, खासकर लड़कियों के प्रदर्शन की प्रशंसा करते हुए हौसला अफजाई की। विद्यालय के प्रेसिडेंट प्रेम कुमार पाठक ने बच्चों को बधाई देते हुए उन्हें आगे बढ़ने में माता पिता, उनके संस्कार और शिक्षकों के परिश्रम की प्रशंसा की। करियर काउंसलर के रूप में उपस्थित आनंद मिश्रा ने करियर के चुनाव के लिए विद्यालय परिवार की ओर से बच्चों को सहयोग करने का आश्वासन दिया। अंत में डॉ.पाठक ने विद्यालय के स्मृति शेष संस्थापक दिलीप कुमार पाठक के सपनों को साकार होने का श्रेय शिक्षकों के नियमित प्रयास एवं निर्देशन को दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।