Severe Waterlogging Causes Traffic Issues Due to Lack of Drain Cleaning नाला जाम होने के कारण सड़क पर बह रहा गंदा पानी, Buxar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBuxar NewsSevere Waterlogging Causes Traffic Issues Due to Lack of Drain Cleaning

नाला जाम होने के कारण सड़क पर बह रहा गंदा पानी

जलजमाव के कारण बड़का राजपुर नई बस्ती में लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है। नाले की नियमित साफ-सफाई न होने से गंदा पानी सड़कों पर बह रहा है। दुकानदारों और ग्राहकों को इस स्थिति का सामना करना पड़...

Newswrap हिन्दुस्तान, बक्सरSun, 25 May 2025 09:03 PM
share Share
Follow Us on
नाला जाम होने के कारण सड़क पर बह रहा गंदा पानी

जलजमाव के बीच आवागमन में लोगों को हो रही परेशानी नियमित साफ-सफाई नहीं होने से जाम पड़ा है नाला फोटो संख्या- सिमरी, एक प्रतिनिधि। पानी की निकासी के लिए नाला तो बना दिया गया है। लेकिन, नियमित साफ-सफाई के अभाव मे नाली का गंदा पानी सड़कों पर बह रहा है। बड़का राजपुर में नई बस्ती गांव के समीप सड़क पर जलजमाव से लोगों को परेशानी हो रही है। बडका राजपुर नई बस्ती में जानेवाले रास्ते पर भारी जलजमाव से लोगों को आवागमन करने में मशक्कत करनी पड़ रही है। जलजमाव से स्थिति नारकीय बनी है। दुकानदारों, ग्राहकों सहित आमलोग गंदे जलजमाव से होकर गुजरने पर विवश हैं।

वही, दुर्घटना की भी आशंका बनी रहती है। ग्रामीणों का कहना है कि नाली की साफ-सफाई नही होने से यह जाम हो गया है। जलजमाव से परेशान लोगों के बीच नाराज़गी देखी जा रही है। स्थानीय भिखारी शाह, तूफानी ततवा, राम इकबाल चौधरी, मोहन गोंड ने बताया कि नाली जाम होने से ऐसी स्थिति उत्पन्न हुई है। लोगों का कहना है की नियमित नाला का साफ-सफाई नहीं होने से नाली ओवरफ्लो होकर गंदा पानी सड़क पर बह रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।