एसडीओ ने अतिक्रमण की शिकायतों पर की जांच
गंगौली गांव के ग्रामीणों की शिकायत पर एसडीओ राकेश कुमार और भगवतीशंकर पाण्डेय ने बक्सर-कोईलवर तटबंध पर अतिक्रमित जमीन का जायजा लिया। ग्रामीणों का कहना है कि तटबंध की जमीन सरकारी है और इसकी शिकायत लोक...

गंगौली के ग्रामीणों की शिकायत पर पहुंचे थे एसडीओ फोटो संख्या- सिमरी, एक प्रतिनिधि। ग्रामीणों की शिकायत पर एसडीओ राकेश कुमार व भगवतीशंकर पाण्डेय रविवार को गंगौली गांव के समीप बक्सर-कोईलवर तटबंध पर पहुंचकर अतिक्रमित जमीन का जायजा लिया। ग्रामीणों की शिकायत है कि तटबंध की जमीन अतिक्रमित कर लिया गया है। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत लोक शिकायत में दर्ज कराई है। जानकारी के मुताबिक उक्त विवादित जमीन पर पूर्व में अंचल प्रशासन द्वारा सक्षम न्यायालय के आदेश पर दखल कब्जा दिलाया गया था। लेकिन, अब ग्रामीणों का आरोप है की उक्त जमीन सरकारी है। विवादित जमीन तटबंध के हिस्से का है।
दूसरी तरफ, एसडीओ व सीओ ने खरहाटांड़ से लहना-चक्की जाने वाले रास्ते की भी भौतिक जांच की। इस संबंध में अंचलाधिकारी ने बताया कि उक्त रास्ते की जांच न्यायालय के आदेश के आलोक में की गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।