आरा बक्सर हाइवे पर बारातियों से भरी बोलेरो पलटी, दो लोगों की मौत; 9 घायल
शादी से लौट रहे बारातियों से भरी एक बोलेरो गाड़ी का आरा-बक्सर हाइवे पर एक्सीडेंट हो गया। हादसे में एक बच्ची समेत दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 9 अन्य घायल हैं। इनमें से पांच बारातियों की हालत बहुत गंभीर बताई जा रही है।

बिहार के बक्सर जिले के ब्रह्मपुर में शुक्रवार रात को बारातियों से भरी एक बोलेरो पलटने से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 9 अन्य घायल हो गए। हादसा आरा-बक्सर हाइवे 922 पर रामगढ़ गांव के पास हुआ। सभी घायलों को रघुनाथपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद बक्सर सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। 5 बारातियों की हालत नाजुक बताई जा रही है। मरने वालों में एक साल की मासूम बच्ची भी शामिल है।
बताया जा रहा है कि चक्की थाना क्षेत्र के भरियार गांव निवासी संजय बिंद के बेटे की शादी नगर पंचायत के एक मैरिज हॉल में थी। इसमें परिजन के अलावा रिश्तेदार भी शामिल हुए थे। शादी होने के बाद सभी बाराती 3 गाड़ियों पर सवार होकर अपने गांव भरिरार वापस लौट रहे थे। इसी दौरान रात में लगभग 9 बजे बारात में शामिल बोलेरो कार असंतुलित होकर सड़क किनारे पलट गई।
मामा की शादी में आई बच्ची नहीं रही
इसमें भरियार गांव निवासी कीनू बिन के पुत्र मनु बिंद उम्र 22 साल तथा भोजपुर जिले के गौरा थाना के चारघाट चनउर निवासी एक वर्षीय राधिका पिता सुमित बिंद की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। बताया जाता है कि मासूम बच्ची अपने माता-पिता के साथ मामा की शादी में शामिल होने ननिहाल आई हुई थी। हादसे के बाद मौके पर चीखपुकार मच गई।
शादी का जश्न फीका, गांव में मातम
ग्रामीणों के सहयोग से सभी घायलों को एंबुलेंस से रघुनाथपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। वहीं घटना के बाद भरियार गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। शनिवार की सुबह शादी का उत्साह कहीं दूर दूर तक नजर नहीं आ रहा था। पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बक्सर भेज दिया है।