राजेश की देखरेख में होंगे सिविल बार एसोसिएशन के चुनाव
लक्सर, संवाददाता। लक्सर सिविल बार एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी के गठन को लेकर वकीलों

लक्सर सिविल बार एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी के गठन को लेकर वकीलों की शनिवार को बैठक बुलाई गई। बैठक में कार्यकारिणी के चुनाव कराने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया। चुनाव कराने के लिए अधिवक्ता राजेश सैनी को मुख्य चुनाव आयुक्त और अंकित कुमार को सहायक चुनाव आयुक्त बनाया गया है। लक्सर सिविल बार एसोसिएशन की वर्तमान कार्यकारिणी का कार्यकाल खत्म होने वाला है। इसे लेकर संगठन के अध्यक्ष चौधरी सहदीप सिंह ने शनिवार को सभी सदस्यों की बैठक बुलाई। बैठक में नई कार्यकारिणी के गठन की प्रक्रिया शुरू करने का प्रस्ताव एकमत से पारित किया गया। इसके बाद चुनाव की प्रक्रिया संपन्न करने के लिए अधिवक्ता राजेश सैनी को मुख्य चुनाव आयुक्त और दूसरे अधिवक्ता अंकित कुमार को सहायक चुनाव आयुक्त की जिम्मेदारी देने का प्रस्ताव भी बैठक में रखा गया।
इस पर किसी भी सदस्य द्वारा विरोध न करने पर उन्हें चुनाव आयुक्त व सहायक चुनाव की जिम्मेदारी सौंप दी गई। अध्यक्ष सहदीप सिंह ने बताया कि चुनाव आयुक्त जल्दी ही चुनाव प्रक्रिया की समय सारणी तय करेंगे। बैठक में अधिवक्ता अनूप सिंह पुंडीर, मनोज सैनी, रितेश कुमार, दिनेश कुमार, नितिन कुमार, अनिल कुमार प्रजापति,, पवन कुमार, विरेंद्र कुमार, उज्जवल उपाध्याय, आस मौहम्मद, प्रमोद कुमार, मौहम्मद हयात, दीपक कुमार मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।