Sonbhadra 323 Cases Resolved in Complete Solution Day 41 Cases Settled on the Spot संपूर्ण समाधान दिवस : 323 में 41 मामले निस्तारित, 282 लंबित, Sonbhadra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSonbhadra NewsSonbhadra 323 Cases Resolved in Complete Solution Day 41 Cases Settled on the Spot

संपूर्ण समाधान दिवस : 323 में 41 मामले निस्तारित, 282 लंबित

Sonbhadra News - सोनभद्र में शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस पर 323 मामले आए, जिनमें से 41 मामलों का मौके पर निस्तारण किया गया। लंबित 282 मामलों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने का निर्देश दिया गया। घोरावल तहसील में डीएम...

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रSat, 17 May 2025 11:10 PM
share Share
Follow Us on
संपूर्ण समाधान दिवस : 323 में 41 मामले निस्तारित, 282 लंबित

सोनभद्र, संवाददाता। जिले की चारों तहसीलों में शनिवार को आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस पर कुल 323 मामले आए, जिसमें 41 मामले का मौके पर निस्तारण किया गया। लंबित 282 मामलों को संबंधितों को समय सीमा पर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण का निर्देश दिया गया। घोरावल तहसील में मुख्य संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ। घोरावल तहसील में जिलाधिकारी बीएन सिंह और पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने लोगों की समस्याओं को सुना। सम्पूर्ण समाधान दिवस में ज्यादातर मामले जमीन सम्बन्धित प्राप्त हुए, जिसका शंका समाधान मौके पर ही तत्परता के साथ निस्तारण किया गया। डीएम बीएन सिंह ने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप प्राप्त शिकायतों का गुणवत्ता पूर्ण तरीके से निस्तारण किया जाए।

उन्होंने कहा कि आईजीआरएस, सम्पूर्ण समाधान दिवस, थाना दिवस में प्राप्त होने वाली शिकायतों के निस्तारण के बाद शिकायतकर्ताओं का फीडबैक लेते हुए शिकायतों का निस्तारण करें। वहीं सम्पूर्ण समाधान दिवस के मौके पर आयुष्मान कार्ड बनाने, विधवा पेंशन, निराश्रित पेंशन, दिव्यांग सर्टिफिकेट जारी के लिए लगाये गये कैम्प का डीएम और एसपी ने निरीक्षण किया। कैम्प में आयुष्मान कार्ड के 17 लाभार्थियों का कार्ड बनाया गया, 02 वृद्धा पेंशन के लाभार्थियों के फार्म पर ई-केवाईसी व 2 कृषक का फार्मर रजिस्ट्री पूर्ण कराया कराया गया। सम्पूर्ण समाधान दिवस पर डीएम, एसपी और एसडीएम घोरावल राजेश सिंह ने कुल 112 शिकायतों को सुना। 17 मामले का मौके पर निस्तारण किया गया। लंबित 95 मामलों को समय सीमा के भीतर निस्तारित करने का निर्देश दिया गया। इस मौके पर डीडीओ हेमेन्त कुमार सिंह, सीएमओ डा. अश्वनी कुमार, डीपीआरओ नमिता शरण आदि मौजूद रहे। राबर्ट्सगंज तहसील में अपर जिलाधिकारी सहदेव कुमार मिश्र ने जनता की सस्याओं को सुना। इस दौरान कुल 112 मामले आए, जिसमें 17 का मौके पर निस्तारण कराया गया। लंबित 95 मामले को समय सीमा के भीतर निस्तारित करने का निर्देश संबंधितों को दिया गया। इस मौके पर एसडीएम उत्कर्ष द्विवेदी, एएसपी मुख्यालय कालू सिंह, तहसीलदार राबर्ट्सगंज अमित कुमार आदि मौजूद रहे। ओबरा तहसील में नायब तहसीलदार ने संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 40 मामलों को सुना। चार मामलों का मौके पर निस्तारण किया गया। लंबित 36 मामलों को समयसीमा के भीतर निस्तारित करने का निर्देश दिया गया। दुद्धी तहसील में उपजिलाधिकारी निखिल यादव ने कुल 59 शिकायतें सुनते हुए तीन मामले निस्तारित किया। लंबित 56 प्रकरणों को समयबद्ध तरीके से निस्तारित करने के निर्देश सम्बन्धित को दिये गये।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।