मूडीज ने घटाई अमेरिकी सरकार की रेटिंग
- कर्ज बढ़ने और ब्याज भुगतान रेटिंग घटने की वजह - रोजकोषीय घाटा कम करने

नई दिल्ली, एजेंसी। अमेरिकी रेटिंग एजेंसी मूडीज ने अमेरिकी सरकार पर कर्ज बढ़ने और ब्याज भुगतान के कारण उसकी रेटिंग घटा दी है। एजेंसी ने रेटिंग को एएए से घटाकर एए1 कर दिया है। मूडीज ने 21 बिंदुओं पर होने वाली रेटिंग में एक पायदान की गिरावट की है। बीते दशकों में सरकार पर बढ़ते कर्ज और ब्याज भुगतान रेटिंग में गिरावट का कारण है। एजेंसी ने कहा है कि ये अमेरिकी प्रशासन और कांग्रेस की विफलता है जिसने रोजकोषीय घाटे को कम करने पर जोर नहीं दिया। वार्षिक स्तर पर बढ़ते कर्ज और ब्याज भुगतान के कारण ऐसी स्थित बनी है।
अमेरिकी सरकार राजस्व की तुलना में ज्यादा खर्च कर रही। वहीं कर में कटौती के कारण राजस्व में गिरावट आ रही। ज्यादा खर्च, राजस्व में गिरावट के कारण घाटे और कर्ज में बढ़ोतरी हुई है। एजेंसी का अनुमान है कि अमेरिका अगले दशक तक बड़े पैमाने पर कर्ज के साथ आगे बढ़ेगा। यही नहीं समय के साथ सरकार का खर्च भी बढ़ेगा वहीं राजस्व स्थिर रहेगा। उच्च आय उसकी ताकत एजेंसी के अनुसार वर्ष 2035 तक ब्याज के साथ जरूरी खर्च संघीय सरकार के कुल खर्च का करीब 78 फीसदी हो सकता है। वर्ष 2024 में ये 73 फीसदी था। एजेंसी ने कहा है कि अमेरिकी लोगों की उच्च आय, नवाचार के क्षेत्र में तरक्की और बड़े पैमाने पर खुद पर निर्भर रहने की भावना उसकी ताकत बनेगा। डॉलर सरकार की शक्ति एजेंसी ने कहा कि अमेरिकी मुद्रा डॉलर का दुनिया पर प्रभाव है। ये अधिक कर्ज होने के बाद भी सरकार की ताकत के रूप में बना रहेगा। एजेंसी ने कहा कि उसे उम्मीद है कि अमेरिका अपने संस्थानों को मजबूत बनाए रखेगा। फेडरल रिजर्व के नेतृत्व में मौद्रिक नीति भी नए आयाम गढ़ेगी। ........
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।