Deoghar Marwari Conference Meeting Plans Mass Wedding Event देवघर में सामुहिक विवाह कार्यक्रम करने को लेकर चर्चा, Deogarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsDeoghar Marwari Conference Meeting Plans Mass Wedding Event

देवघर में सामुहिक विवाह कार्यक्रम करने को लेकर चर्चा

देवघर में श्री श्याम कीर्तन मंडल की बैठक में सामुहिक विवाह कार्यक्रम की तैयारी पर चर्चा हुई। पंकज पचेरीवाल, साकेत छावछरिया और सर्वेश मोदी को प्रचार-प्रसार की जिम्मेदारी दी गई। रोहित सुलतानिया मीडिया...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरSun, 18 May 2025 03:41 AM
share Share
Follow Us on
देवघर में सामुहिक विवाह कार्यक्रम करने को लेकर चर्चा

देवघर,प्रतिनिधि। श्री श्याम कीर्तन मंडल देवघर में शनिवार को देवघर जिला मारवाड़ी सम्मलेन की बैठक हुई। जिसमें देवघर में सामुहिक विवाह कार्यक्रम करने को लेकर चर्चा हुई। बैठक में सर्वसम्मति से कार्यक्रम के प्रचार-प्रसार संबंधी तैयारी की जिम्मेवारी पंकज पचेरीवाल, साकेत छावछरिया और सर्वेश मोदी को दिया गया। मीडिया और प्रेस संपर्क का प्रभार रोहित सुलतानिया को दिया गया। साथ ही संयोजक के सहयोग के लिए आवश्कता अनुसार सह- संयोजक तथा कोषाध्यक्ष व अन्य समिति बनाने का निर्णय लिया गया। गोविंद डालमिया, अभय सर्राफ और परमेश्वर गुटगुटिया मधुपुर को संरक्षक बनाने का निर्णय लिया गया। कार्यक्रम की अगली बैठक आगामी रविवार 25 मई को श्री श्याम कीर्तन मंडल में करने का निर्णय लिया गया है।

मौसम खराब होने के बाबजूद काफी संख्या में सदस्य उपस्थित हुए। इस अवसर पर ताराचंद जैन, रमेश कुमार बाजला, सुनील अग्रवाल,अनिल कुमार झुनझुनवाला, बहादुर सिंह कोठारी, बजरंग बथवाल, बिनोद सुल्तानिया,अनिल कुमार टेकरीवाल , पंकज कुमार पचेरीवाल , प्रदीप बाजला, दीपक बजाज, प्रमोद खोवाला, अंजना बजाज, शारदा देवी रूंगटा, गिरजा अग्रवाल, ललिता छावछरिया , प्रमोद बाजला, प्रमोद छावछरिया, सर्वेश मोदी, साकेत छावछरिया , गीता हिसारिया,रोहित सुल्तानिया उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।